'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस Mansi Srivastava आज लेंगी सात फेरे,हाथों में मेहंदी सजा फूलों-सी खिली दिखीं दूल्हन

Published : Jan 22, 2022, 04:43 PM IST

मुंबई. कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) फेम मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) आज यानी 22 जनवरी को सात फेरे लेने जा रही हैं। वो अपने बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी के साथ परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेगी। अभिनेत्री की प्री-वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए देखते हैं मानसी की मेहंदी, संगीत और बैचलर पार्टी की तस्वीरें ...

PREV
17
'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस Mansi Srivastava आज लेंगी सात फेरे,हाथों में मेहंदी सजा फूलों-सी खिली दिखीं दूल्हन

मानसी श्रीवास्तव फूड एंड ट्रैवल फोटोग्राफर कपिल तेजवानी संग शादी कर रही हैं। वो काफी वक्त से उनके साथ डेट कर रही थी। कोरोना महामारी की वजह से अदाकारा ने ग्रैंड वेडिंग ना करके इसे निजी ही रखा है। जिसमें परिवार के अलावा उनके खास दोस्त शामिल होंगे। 

27

मेहंदी सेरेमनी में मानसी के चेहरे की रौनक देखते ही बनती थी। एक्ट्रेस ने बोटल ग्रीन कलर का लहंगा पहना था। फूलों की ज्वैलरी उनके लुक को और निखारती नजर आ रही थी।

37

तस्वीरों में मानसी अपने होने वाले दूल्हे कपिल तेजवानी के नाम की मेहंदी फोटोज में खूब फ्लॉन्ट करती दिखाईं थी। एक्ट्रेस के चेहरे की स्माइल बता रही है कि वो इस शादी से कितनी खुश हैं।
 

47

मेहंदी और संगीत सेरेमनी में मानसी के बॉयफ्रेंड और फ्रेंड्स सभी ने पंजाबी बीट्स पर डांस भी किया। एक्ट्रेस ने भी प्री वेडिंग रिचुअल्स का भरपूर आनंद उठाया। 
 

57

25 दिसंबर को मानसी की बैचलरेट पार्टी हुई थी। इसमें उनका पूरा 'इशकबाज' गैंग नजर आ रहा था। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका वीडियो भी शेयर किया था। पार्टी को एक्ट्रेस खूब एन्जॉय करती नजर आई थीं।

67

टीवी एक्ट्रेस श्रेनू पारिख (Shrenu Parikh),सुरभि चंदना (Surbhi Chandana), मृणाल देशराज (Mrinal Deshraj), तान्या गांधी (Tanya Gandhi), और नेहा लक्ष्मी (Neha Laxshmi) प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में नजर आईं। शादी में भी ये शिरकत करने वाले हैं।

77

बता दें कि मानसी और कपिल की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी। उस वक्त इनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई। लेकिन जब कुछ सालों बाद इनकी दूसरी मुलाकात हुई तो बातचीत का सिलसिला बढ़ा। इसके बाद प्यार हो गया।  2019 से दोनों डेट कर रहे हैं। 

और पढ़ें:

PRIYANKA CHOPRA से SHILPA SHETTY तक इन्हें पति के नाम से पहचान गंवारा नहीं, खुद बनाया अपना स्टेटस

Ritu Shivpuri Birthday: पति की लाइफ बचाने अपना सबकुछ दांव पर लगाने वाली अब जी रही गुमनाम जिंदगी

प्री-मैच्योर है Priyanka Chopra की बेटी, आखिर क्यों अभी रहना पड़ेगा लाडली को अस्पताल में, जानें वजह

Recommended Stories