लाल सिंह चड्ढा ही नहीं, आमिर खान ने हिट होने के लिए लिया इन 10 फिल्मों के रीमेक का सहारा, आधी हो गईं Flop

Published : Aug 17, 2022, 10:46 AM ISTUpdated : Aug 21, 2022, 11:46 AM IST

Aamir Khan Remake Movies: आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म ने 5 दिन में महज 45 करोड़ का कलेक्शन किया है। लाल सिंह चड्ढा का लोग सोशल मीडिया पर बायकॉट कर रहे हैं, जिसका असर फिल्म की कमाई पर साफ देखा जा सकता है। बता दें कि यह फिल्म 1994 में आई हॉलीवुड मूवी 'फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशियल रीमेक है। वैसे, ये पहला मौका नहीं है, जब आमिर खान ने किसी हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में काम किया है। इससे पहले भी उनकी कई फिल्में आ चुकी हैं, जो किसी न किसी हॉलीवुड मूवी का रीमेक हैं। आइए जानते हैं, आमिर खान की ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में। 

PREV
110
लाल सिंह चड्ढा ही नहीं, आमिर खान ने हिट होने के लिए लिया इन 10 फिल्मों के रीमेक का सहारा, आधी हो गईं Flop

हम हैं राही प्यार के (1993)
हम हैं राही प्यार के आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों में शामिल है। महेश भट्ट ने इस फिल्म को 1958 में आई हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म 'Houseboat' से प्रेरित होकर बनाया था। 

210

जो जीता वही सिकंदर (1992)
आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' 1979 में आई हॉलीवुड फिल्म 'ब्रेकिंग अवे' की कहानी से प्रेरित है। 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर खान के साथ पूजा बेदी और आयशा जुल्का ने काम किया है।  

310

दिल है कि मानता नहीं (1991)
आमिर खान की ह फिल्म 1934 में आई हॉलीवुड मूवी 'It Happened one Night' का बॉलीवुड रीमेक है। दिल है कि मानता नहीं में पूजा भट्ट और आमिर खान ने काम किया है। 

410

अकेले हम अकेले तुम (1995)
आमिर खान की फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' हॉलीवुड मूवी 'Kramer Vs Kramer' का अनऑफिशियल रीमेक थी। इस फिल्म को 1979 में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। अकेले हम अकेले तुम में आमिर के साथ मनीषा कोइराला ने काम किया है। 

510

बाज़ी (1995)
आमिर खान की फिल्म बाजी हॉलीवुड मूवी 'Die Hard' से प्रेरित है। आमिर की इस फिल्म में उनके साथ ममता कुलकर्णी ने काम किया था। हालांकि, ममता कुलकर्णी अब फिल्मी दुनिया से दूर अध्यात्म का रास्ता पकड़ चुकी हैं। 

610

आतंक ही आतंक (1995)
आमिर खान की फिल्म आतंक ही आतंक फेमस नॉवेल 'The Godfather' पर बनी इसी नाम की फिल्म से इंस्पायर्ड है। यह फिल्म 1972 में आई थी। बाद में डायरेक्टर दिलीप शंकर ने इसी से इंस्पायर होकर आतंक ही आतंक बनाई, जिसमें आमिर खान और रजनीकांत थे। हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप रही थी।

710

गुलाम (1998)
आमिर खान की फिल्म 'गुलाम' को बनाने वाले मुकेश भट्ट ने अपने ही भाई महेश भट्ट की 1988 में आई फिल्म 'कब्जा' से प्रेरित होकर इसे बनाया था। कब्जा फिल्म 1954 में आई हॉलीवुड फिल्म 'The Waterfront' से प्रेरित थी। गुलाम में आमिर के साथ रानी मुखर्जी ने काम किया है।   

810

मन (1999)
आमिर खान की फिल्म मन हॉलीवुड मूवी ' An Affair To Remember' पर बेस्ड थी। ये हॉलीवुड फिल्म 1957 में रिलीज हुई थी। मन में आमिर खान के साथ मनीषा कोइराला ने काम किया है। 

910

फना (2006)
आमिर खान की फिल्म फना 1981 में आई हॉलीवुड मूवी 'Eye of the needle' और 1999 में आई कोरियन मूवी 'Shiri' से इंस्पायर्ड है। फना में आमिर खान और काजोल की जोड़ी नजर आई थी। हालांकि, यह मूवी फ्लॉप साबित हुई थी। 

1010

गजनी (2008)
'गजनी' आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों में शामिल है। यह फिल्म इसी नाम से बनी तमिल मूवी का रीमेक थी। वहीं गजनी नाम की तमिल फिल्म हॉलीवुड मूवी 'Memento' से इंस्पायर्ड थी, जो 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर के साथ असिन ने काम किया है। 

Recommended Stories