आतंक ही आतंक (1995)
आमिर खान की फिल्म आतंक ही आतंक फेमस नॉवेल 'The Godfather' पर बनी इसी नाम की फिल्म से इंस्पायर्ड है। यह फिल्म 1972 में आई थी। बाद में डायरेक्टर दिलीप शंकर ने इसी से इंस्पायर होकर आतंक ही आतंक बनाई, जिसमें आमिर खान और रजनीकांत थे। हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप रही थी।