सैफ अली खान ने महज 21 साल की उम्र में खुद से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। सैफ ने उस वक्त शादी की थी जब उनका करियर शुरू भी नहीं हुआ था। हालांकि, यह शादी करीब 13 साल बाद टूट गई। फिर सैफ ने 11 साल छोटी करीना कपूर से शादी की। कपल अपने दोनों बेटों के साथ फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रहा है।