बात सैफ अली खान के करियर की करें तो उन्होंने शादी के 2 साल बाद 1993 में फिल्म परंपरा से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही। फिर आई फिल्म आशिक आवारा लोगों द्वारा पसंद की गई। इसके बाद वे पहचान, इम्तिहान, ये दिल्लगी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, कच्चे धागे, हम तुम, दिल चाहता है, कल हो ना हो, रेस, रेस 2 जैसी फिल्मों में नजर आए।