करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स

Published : Oct 11, 2021, 03:20 PM ISTUpdated : Oct 11, 2021, 03:24 PM IST

मुंबई. हाल ही में मुंबई में लैक्मे फैशन वीक 2021 (Lakme Fashion Week 2021) का आयोजन किया गया। फैशन वीक के रैम्प पर कई नामी मॉडल्स के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा। रविवार को वीक का फिनाले हुआ, जिसमें करीना कपूर  (Kareena Kapoor) शो स्टॉपर बनी। इस मौके पर करीना कपूर खा व्हाइट कलर के फ्लोर लेंथ सिमर गाउन में नजर आई। इसी के साथ बेबो ने अपना मेकअप भी न्यूड रखा था। बता दें कि उन्होंने ड्रेस के साथ कोई ज्वैलरी कैरी नहीं की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपनी कुछ फोटोज शेयर की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही करीना की फोटोज को जहां पसंद किया जा रहा है, वहीं कइयों को उनका लुक और स्टाइल दोनों ही पसंद नहीं आए। करीना के ओवरऑल लुक का मजाक उड़ रहा है। वैसे, आपको बता दें कि करीना के अलावा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), सोहा अली खान (Soha Ali Khan), चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Ssingh) ने भी रैम्प वॉक किया। नीचे पढ़े आखिर क्यों सोशल मीडिया पर करीना कपूर को किया जा रहा ट्रोल...

PREV
19
करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स

करीना कपूर के पिचके गालों को देखकर एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा लग रहा है किसी ने इसके दोनों गाल पर तमाचा मार दिया है, जिसके कारण ऐसे दिख रहे हैं। एक ने लिखा- क्या बकवास लग रही है। एक अन्य बोला- ग्लो ही नहीं है फेस पर। एक ने लिखा- दीदी फ्लावर पॉट पहन लिया क्या आपने। 

29

एक ने कमेंट करते हुए लिखा- लैक्मे फैशन फेस अब चेंज करो, करीना नहीं अब कोई और चाहिए। एक ने लिखा- अब तो ये वैम्पायर दिखने लगी है। एक बोला- हॉट ड्रेस में मोटी औरत। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- कितना बड़ा फेस है इसका जैसे कि थाली। 

39

इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। एक शख्स ने सलाह देते हुए लिखा- कितनी बकवास दिख रही हो, अब रेस्ट करो आप घर बैठकर। एक अन्य ने लिखा- इसने अब अपना चार्म खो दिया है, उम्र हो गई है इसलिए नही्ं वो तो सभी की होनी है... लेकिन कुछ तो कम हो रहा है करीना में। 

49

फैशन वीक में मलाइका अरोड़ा ने भी रैम्प पर वॉक किया। इस दौरान वे ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। उन्होंने लाल-सुनहरी रंग का लहंगा कैरी किया था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। 

59

मलाइका अरोड़ा लाल लहंगे के साथ बड़ा सा मांग टीका और हैवी नेकलेस पहना था। हालांकि, उन्होंने कान में कुछ नहीं पहना था। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

69

जहां करीना कपूर ने फैशन वीक में रैम्प वॉक किया वहीं, उनकी ननद सोहा अली खान भी रैम्प पर स्टाइलिश लुक में नजर आई। उन्होंने काले रंग की ऑफ शोल्डर गाउन कैरी कर रखी थी। 

79

सोहा अली खान ने ब्लैक गाउन के साथ ज्यादा हैवी ज्वैलरी नहीं पहनी थी। सिम्पल ज्वैलरी और लाइट मेकअप के साथ वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी। 

89

दिव्या खोसला कुमार रैम्प पर काले रंग की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में नजर आई। उन्होंने मांग टीका के साथ बालों में गजरा भी लगा रखा था। 

99

सोहा अली खान ने ब्लैक गाउन के साथ ज्यादा हैवी ज्वैलरी नहीं पहनी थी। सिम्पल ज्वैलरी और लाइट मेकअप के साथ वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी। 

 

ये भी पढ़े- आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत

ये भी पढ़े- बिखरे बाल और ऐश्वर्या राय के चेहरे पर दिखी उदासी तो इस हालत में नजर आई बेटी आराध्या, इन्हें भी देखा गया

ये भी पढ़े- पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक

ये भी पढ़े- सेहत दुरुस्त रखने 2 चीजों से अमिताभ बच्चन रहते हैं दूर,भूलकर भी नहीं करते ये काम, यूं होती है दिन की शुरुआत

ये भी पढ़े- ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज

ये भी पढ़े- इधर बेटा आर्यन खान जेल में हैरान-परेशान उधर पापा शाहरुख की हालत खराब, छोड़ा खाना-पीना, उड़ी नींद भी

ये भी पढ़े- ऐश्वर्या राय की सास ने चली थी ऐसी चाल कि उस रात सबकुछ खो बैठी थी रेखा, घर पहुंचते-पहुंचते हो गई थी बेसुध

ये भी पढ़े- बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल

Recommended Stories