पति को गलती से लगी गोली के कारण विधवा हो गई थी ये एक्ट्रेस फिर इतने साल बड़े शख्स से रचाई थी शादी

Published : Aug 29, 2020, 11:09 AM ISTUpdated : Sep 01, 2020, 10:57 AM IST

मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस लीना चंदावरकर 70 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 29 अगस्त, 1950 को कर्नाटक में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली लीना मात्र 25 साल की उम्र में ही विधवा हो गई थीं। उनके साथ ये घटना शादी के कुछ दिन बाद ही घटी थी। राजनैतिक फैमिली से तालुल्क रखने वाले सिद्धार्थ बंडोडकर से उनकी शादी 1975 हुई थी। सिद्धार्थ को गलती से गोली लग गई थी। कुछ समय इलाज चला लेकिन वो बच नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने 1980 में 21 साल बड़े सिंगर किशोर कुमार से शादी की थी। हालांकि, उनकी फैमिली इस शादी के खिलाफ थी। 

PREV
110
पति को गलती से लगी गोली के कारण विधवा हो गई थी ये एक्ट्रेस फिर इतने साल बड़े शख्स से रचाई थी शादी

लीना ने 19 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रख था। फिल्मों में आने से पहले वह विज्ञापनों में काम करतीं थीं। फिल्म  'मन का मीत' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वे बहुत ही रूढ़िवादी सोच की थीं इसी वजह से उन्होंने फिल्मों में कभी ना तो बिकनी पहनी और ना ही कभी कोई फोटोशूट करवाया।

210

लीना का फिल्मी सफर तो अच्छा रहा लेकिन पर्सनल लाइफ दुखों से भरी रहीं। फिल्मों में काम करते-करते उनकी शादी राजनैतिक फैमिली के सिद्धार्थ बंडोडकर से हुई थी। दोनों का रिश्ता ज्यादा देर नहीं चल पाया। 

310

दरअसल, गलती से गोली लगने की वजह से सिद्धार्थ की मौत हो गईं। 25 साल की उम्र में ही लीना विधवा हो गई। पति की मौत के बाद वह काफी अकेली पड़ गई और डिप्रेशन में चली गई थी। उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना तक बंद कर दिया था।

410

लीना की ऐसी स्थिति देखकर उनके पिता उन्हें घर वापस ले आए लेकिन वहां भी रिश्तेदार उन्हें अजीब नजरों से देखते थे। इसी वजह से लीना दोबारा मुंबई आ गई और उन्होंने अपने फिल्मी करियर को फिर से शुरू किया। 

510

इसी दौरान उनकी मुलाकात किशोर कुमार से हुई। दोनों में नजदीकियां बढ़ी और 1980 में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। लीना के पिता इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक ऐसे व्यक्ति से शादी करें जो पहले ही तीन बार शादी कर चुका है। 

610

लीना ने पिता के खिलाफ जाकर किशोर से शादी की। शादी के बाद उनका एक बेटा हुआ। शादी के कुछ सालों बाद किशोर कुमार का भी निधन हो गया और लीना एक बार फिर से विधवा हो गईं। उस वक्त उनकी उम्र 37 साल की थी।

710

1968 में आई फिल्म 'मन का मीत' में लीना को लीड एक्ट्रेस का रोल मिला। इसके बाद लीना को एक के बाद एक कई फिल्में ऑफर हुईं। लीना ने जीतेंद्र के साथ फिल्म 'हमजोली' में काम किया। कहा जाता है कि इस दौरान दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब रहे।

810

जल्द ही लीना फिल्मों का एक बड़ा नाम बन गईं। फिल्म 'महबूब की मेंहदी' में लीना ने राजेश खन्ना के साथ काम किया था। लीना की फिल्म 'बिदाई' सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। वे आखिरी बार 1985 में आई फिल्म सरफरोश में नजर आई थी।

910

लीना की एक किस का किस्सा भी काफी चर्चा में रहा था।  2015 में लीना मुंबई में आयोजित एक अवार्ड शो में पहुंची थी। फंक्शन में मशहूर वकील और पॉलिटिशियन राम जेठमलानी भी थे। इवेंट के दौरान दोनों एक साथ बैठे थे। जब इन्हें स्टेज पर बुलाया गया, तब पहले तो जेठमलानी ने लीना को गले लगाया और बाद में किस कर लिया। लीना भी उनका हाथ थामे किस करती नजर आई थीं। इस 'किस' की चर्चा बाद में खूब हुई।

1010

फिलहाल, लीना अपने सौतेले बेटे सिंगर अमित कुमार, बेटे सुमित कुमार के साथ मुंबई में रहती हैं।

Recommended Stories