खबरों की मानें तो इस घर में लियो के पिता रहते हैं। बात लियो के करियर की करें तो उन्हें फिल्म टाइटैनिक से दुनियाभर में पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने वुल्फ ऑफ वॉलस्ट्रीट, द ग्रेट गैट्सबी, द रेवेनेंट जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे जल्द ही किलर्स ऑफ द फ्लावर मून में नजर आएंगे।