Lock Upp शो में मंदाना करीमी ने Ex पति का खोला काला चिट्ठा, बताया एक नया शॉकिंग सच

Published : Apr 05, 2022, 10:29 AM ISTUpdated : Apr 05, 2022, 02:27 PM IST

मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) का शो लॉकअप (Lock Upp) इन दिनों खासा पॉपुलर हो रहा है। शो में अभी तक कई कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा चुका है वहीं, कुछ कंटेस्टेंट्स को वाइल्ड कार्ड एंट्री भी दी गई है। वैसे, आपको बता दें कि इस में जेल में बेद कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी से जुड़ा कड़वा सच भी सबसे सामने आ रहे हैं। वहीं हाल ही में मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने अपनी जिंदगी और पति को लेकर कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। उन्होंने बिजनेसमैन पति गौरव गुप्ता का काला चिट्ठा तो खोला ही साथ ही अपने तलाक को लेकर भी कई खुलासे किए। नीचे पढ़ें आखिर ऐसा क्या बताया मंदाना करीमी ने कि सबकी आंखें खुली रह गई...

PREV
18
Lock Upp शो में मंदाना करीमी ने Ex पति का खोला काला चिट्ठा, बताया एक नया शॉकिंग सच

बता दें कि मंदाना करीमी, कंगना रनोट के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री दाखिल हुई थी। लॉकअप में आते है वे अपनी स्टाइल और लुक की वजह से छा गई। इस दौरान उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स की गलत हरकतों की शिकायत भी की थी।

28

बता दें कि कंगना रनोट के शो में सभी कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी का काला सच उजागर कर  कर रहे हैं। कईयों ने अपनी लाइफ के विवादास्पद चीजे शेयर की। इसी बीच मंदाना करीमी ने भी अपनी जिंदगी का डार्क सीक्रेट सभी के साथ शेयर किया। 

38

मंदाना करीमी ने बताया कि आजमा फलाह से बात करते हुए एक्स पति गौरव गुप्ता से तलाक के बारे में बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनका एक्स पति उन लोगों के साथ भी सो चुका है जिन्हें वे अच्छी तरह से जानती थी। 

48

मंदाना करीमी ने बताया- हम दोनों ने एक-दूसरे को करीब ढाई साल तक डेट किया। इसके बाद हमारी सगाई हो गई। सगााई के 7-8 महीने बाद हम शादी के बंधन में बंधे। हम एकसाथ करीब 8 महीने साथ रहे और हमारे बीच चीजें बिगड़ने लगी। 

58

उन्होंने आगे बताया- फिर हम अलग हो गए और 4 साल तक अलग रहे और आखिरकार 2021 में हमारा तलाक हो गया। इस दौरान उसने ऐसा शो किया कि मेरा कोई अस्तित्व ही नहीं है। उन्होंने बताया - अलग होने के इन चार सालों में मैं जिसे जानती थी वो उसके साथ सोया। 

68

जब आजमा ने मंदाना ने पूछा कि उसका पति उसे तलाक क्यों नहीं देना चाहता था तो उन्होंने बताया- ये एक लंबी कहानी है जो उनकी जिंदगी के सीक्रेट का हिस्सा है। आपको बता दें कि मंदाना ने अपने पति के खिलाफ 5 साल पहले घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवाया था, लेकिन बाद में इस केस वापस ले लिया था। 

78

बता दें कि मंदाना करीमी ने पति गौरव गुप्ता पर धर्म बदलने का आरोप भी लगाया था। उनका कहना था कि गौरव उन्हें हिंदू बनाना चाहते है। इतना ही नहीं गौरव चाहते थे मंदाना एक्टिंग छोड़कर फैमिली पर ध्यान दे। 

88

आपको बता दें कि गौरव गुप्ता से शादी करने से पहले मंदाना करीमी ने ललित तेहलान से पहली शादी की थी, जो एक सीक्रेट मैरिज थी। इस शादी को लेकर भी वे काफी सुर्खियों में रही थी क्योंकि ललित गे थे। हालांकि, मंदाना ने इस शादी से इंकार किया था। बता दें कि मंदाना ने क्या कूल है हम, मैं और चार्ल्स, भाग जॉनी, रॉय जैसी फिल्मों में काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें

6 साल में 13 फिल्में कर चुकीं रश्मिका मंदाना हैं करोड़ों की मालकिन, एक फिल्म के चार्ज करती हैं इतने करोड़

दिव्या भारती की मौत के बाद जब अचानक गिर गया थिएटर का पर्दा, आंखों के सामने ऐसा होता देख कांप गई थी ये एक्ट्रेस

मम्मी-पापा को छोड़ अकेले ही रवाना हुई अजय देवगन की बेटी, चेहरे पर उदासी और आंखों में दिखा सूनापन

घर में नहीं थी धन-दौलत की कमी पर एक गलती ने इस हीरोइन को बना दिया नौकरानी, पति से भी मिला धोखा

परवीन बाबी फिल्मों में लेकर आई बोल्डनेस, इंडस्ट्री में कदम रखते ही बदलकर रख दिया था पूरा ट्रेंड

आखिर क्यों अक्षय कुमार की सास से शादी नहीं कर पाए ऋषि कपूर, किनकी वजह से बिखरकर रह गया सपना

Recommended Stories