सायशा शिंदे ने कहा- 10 साल की उम्र में मेरे घर के ही एक मेंबर ने मेरा सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था। वो मेरे से कुछ साल ही बड़े थे। सवाल ये उठता था कि कुछ साल बड़े थे तो क्या वो मोलेस्टेशन हुआ? हालांकि, कुछ साल बाद मुझे समय आया कि वाकई में वो मोलेस्टेशन ही था।