ये है माधुरी दीक्षित का बड़ा बेटा, हूबहू अपने पापा की कार्बन कॉपी लगते हैं 17 साल के अरिन

मुंबई। बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ यानी माधुरी दीक्षित का बड़ा बेटा अरिन 17 साल का हो चुका है। 17 मार्च, 2003 को जन्मे अरिन के बर्थडे पर उनकी मां माधुरी ने एक फोटो शेयर की है। फोटो में मां-बेटे खूबसूरत वादियों में घूमते नजर आ रहे हैं। बता दें कि माधुरी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे अरिन के अलावा उनका छोटा बेटा रेयान है। माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर 1999 को लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से शादी की। नेने भी मराठी ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। शादी के बाद माधुरी 10 साल तक अमेरिका में ही रहीं। हालांकि 2011 में वो फैमिली के साथ इंडिया लौट आईं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2020 4:13 PM IST / Updated: Mar 19 2020, 12:59 PM IST
110
ये है माधुरी दीक्षित का बड़ा बेटा, हूबहू अपने पापा की कार्बन कॉपी लगते हैं 17 साल के अरिन
17 साल के अरिन हूबहू अपने पापा श्रीराम नेने की कार्बन कॉपी लगते हैं। हाइट, पर्सनैलिटी के साथ ही उनके नैन-नक्श भी पापा से काफी मिलते-जुलते हैं।
210
वहीं माधुरी का छोटा बेटा रेयान फिलहाल मुंबई के एक इंटरनेश्नल स्कूल में पढाई कर रहा है। रेयान को अपनी मॉम की तरह ही डांस करना काफी पसंद है।
310
21 साल पहले हुई माधुरी की शादी में बॉलीवुड के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो, श्रीदेवी, उनके पति बोनी कपूर, अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा, नम्रता शिरोड़कर और मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे।
410
शादी के 4 साल बाद यानी 2003 में माधुरी ने बड़े बेटे अरिन को जन्म दिया। अरिन के जन्म के दो साल बाद 2005 में उन्होंने छोटे बेटे रेयान को जन्म दिया।
510
80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं माधुरी ने 1984 में प्रदर्शित फिल्म ‘अबोध’ से अपने करियर का आगाज किया।
610
माधुरी दीक्षित ने ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘परिंदा’, ‘दिल’, ‘साजन’, ‘बेटा’, ‘खलनायक’, ‘हम आपके हैं कौन..!’, ‘दिल तो पागल है’, ‘मृत्युदंड’ और ‘देवदास’ जैसी यादगार फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी।
710
भले ही माधुरी ने 80 के दशक में अपने करियर का आगाज किया हो, लेकिन उनको पहली बड़ी कामयाबी 8 सालों के बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तेजाब’ के जरिए मिली। इस सफलता के बाद उन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी।
810
माधुरी दीक्षित को सिर्फ तीन साल की उम्र में ही डांस सीखने की इच्छा जागी। उन्होंने कथक कला की प्रैक्टिस शुरू कर दी, जिसके बाद वो एक ट्रेंड प्रोफेशनल कथक डांसर बनीं।
910
माधुरी दीक्षित अपने शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस नहीं बल्कि माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन बाद में किस्मत उन्हें बॉलीवुड की तरफ खींच लाई और वो एक कामयाब स्टार बन गईं।
1010
बेटों अरिन और रेयान के साथ माधुरी दीक्षित।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos