21 साल पहले एक बीमारी के चलते बोल तक नहीं पाती थी सैफ की हीरोइन, फिल्मों से दूर अब कर ही बेटी की परवरिश

Published : Jul 24, 2021, 07:26 PM IST

मुंबई। 27 साल पहले फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (Main Khiladi tu Anari) में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हीरोइन रहीं एक्ट्रेस रागेश्वरी लूम्बा (Raageshwari Loomba) 44 साल की हो गई हैं। 25 जुलाई, 1977 को मुंबई में जन्मी रागेश्वरी इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अपनी पर्सनल लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। कम ही लोग जानते हैं कि बचपन से ही कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकीं रागेश्वरी रियल लाइफ में पैरालिसिस (लकवा) जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो चुकी हैं। यहां तक कि एक वक्त ऐसा था, जब लकवे की वजह से वो ठीक से बोल तक नहीं पाती थीं।

PREV
19
21 साल पहले एक बीमारी के चलते बोल तक नहीं पाती थी सैफ की हीरोइन, फिल्मों से दूर अब कर ही बेटी की परवरिश

चंकी पांडे के अपोजिट 'आखें' से किया डेब्यू :
28 साल पहले यानी 1993 में आई फिल्म 'आंखें' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली रागेश्वरी को साल 2000 में लकवा मार गया था। इसके चलते उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि वो अपने शरीर के बाएं (लेफ्ट) हिस्से से कुछ नहीं कर पाती थीं।

29

21 साल पहले रागेश्वरी ने पिता के साथ लॉन्च किया था एलबम : 
दरअसल बात उस दौरान की है, जब रागेश्वरी ने 'कोका कोला' के साथ एक डील साइन की थी। इस डील में उन्हें देश भर में कॉन्सर्ट करने थे। इसी बीच 2000 में रागेश्वरी और उनके पिता ने साथ मिल कर एक एलबम लॉन्च किया था।

39

एलबम की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को हुआ था मलेरिया : 
इस एलबम का नाम Y2K: साल दो हजार था, जिसे नए साल पर एक धमाकेदार कॉन्सर्ट के साथ लॉन्च किया गया था। रागेश्वरी इसी एल्बम के एक सॉन्ग 'इक्की चिक्की' का जब वीडियो शूट कर रही थीं, तभी उन्हें मलेरिया हो गया था।

49

इसके बाद उन्हें पैरालिसिस अटैक आया : 
इस कॉन्सर्ट के महज एक हफ्ते बाद, रागेश्वरी Bell's Palsy नाम के रोग से पीड़ित हो गईं। यही वो वक्त था जब उन्हें लकवा मार गया। ये अटैक इतना दर्दनाक था कि न सिर्फ उनकी लेफ्ट बॉडी ने काम करना बंद कर दिया था बल्कि वो बोल भी नहीं पाती थीं।

59

रागेश्वरी ने बीमारी से खुद को ऐसे उबारा : 
बीमारी के बाद उन्होंने अपना अगला एक साल पूरा ध्यान फिजियोथेरेपी, इलेक्ट्रिकल स्टीम्युलेशन और योग पर रखा। जिसके चलते उन्होंने इस बीमारी से जल्दी रिकवर कर लिया और ठीक हो गईं।

69

7 साल पहले रागेश्वरी ने इनसे की शादी : 
रागेश्वरी ने लंदन बेस्ड ह्यूमन राइट्स लॉयर सुधांशु स्वरुप से शादी की। रागेश्वरी और सुधांशु ने हिंदू रीति-रिवाजों से अपने परिवार और करीबियों के बीच 27 जनवरी 2014 को शादी की।

79

रागेश्वरी की शादी में पहुंचे थे कई सेलेब्स : 
बता दें, कि रागेश्वरी की शादी में बॉलीवुड से जूही चावला, सुष्मिता सेन, पूजा बेदी, राजू हिरानी, कृषिका लुल्ला, पुनीत इस्सर सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे।

89

5 साल की बेटी की मां हैं रागेश्वरी : 
रागेश्वरी और सुधांशु की मुलाकात उनके पेरेंट्स ने कराई थी। इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और फिर दोस्ती शादी में बदल गई। शादी के बाद रागेश्वरी लंदन ही में शिफ्ट हो चुकीं हैं। दोनों की एक बेटी है जिसका जन्म 11 फरवरी 2016 को हुआ है।
 

99

इन फिल्मों में काम कर चुकीं रागेश्वरी : 
रागेश्वरी ने आंखें, दिल आ गया, जिद, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, दिल कितना नादान है, तुम जियो हजारों साल और मुंबई से आया मेरा दोस्त जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज भी होस्ट किए हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories