Published : Aug 25, 2022, 01:13 PM ISTUpdated : Aug 25, 2022, 01:14 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) एक बार फिर बेटे अरहान खान की खातिर साथ नजर आए। दरअसल, दोनों बेटे को आधी रात एयरपोर्ट छोड़ने आए थे। इस दौरान की कई सारी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तलाकशुदा कपल को साथ देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है और दोनों के बेटे को लेकर दया-भावना दिखा रहे है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या लाइफ होगी ऐसे बच्चों की, मां-बाप होके भी साथ नहीं.. हम तो ऐसी कल्पना तक नहीं कर सकते। इसी तरह कुछ और लोगों ने भी अरबाज-मलाइका के साथ अरहान पर भी कमेंट्स किए। नीचे देखें फोटोज और पढ़ें सोशल मीडिया पर किस तरह से लोगों ने कमेंट्स किए...
आपको बता दें कि अरबाज-मलाइका का तलाक 2017 में ही हो गया था। कपल ने जिंदगी ने 19 साल साथ गुजारने के बाद तलाक लेने का फैसला किया था। तलाक के बाद बेटे की कस्टडी मलाइका को मिली थी। बेटा अब काफी बड़ा हो गया है और विदेश में पढ़ाई कर रहा है।
26
बेटे अरहान खान को एयरपोर्ट पर छोड़ने अरबाज खान और मलाइका अरोड़ पहुंचे थे। दोनों को साथ देख एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मां किसी और के साथ बाप किसी औ के साथ, बच्चे बेचारे बीच में... शर्म तो आती ही नहीं इन्हें।
36
एक ने अरहान खान की हालत देखते हुए कमेंट किया- कई बार मां-बाप को साथ लाने की कोशिश करता है.. आपको ढेर सारी दुआएं, परिवार के हो इसलिए कह रहा हूं। एक अन्य ने लिखा- कैसे फेस करते होंगे एक-दूसरे को ये लोग, मुझे को देखकर अजीब लग रहा है।
46
एक शख्स ने पूरी फैमिली को साथ देखकर कहा- इनके ही मजे है बस, शादी करो, तलाक दे दो फिर भी रिश्ता बनाकर रखो। एक ने लिखा- बच्चे बेचारे सफर करते है। एक बोला- बेशर्मी की इंतहा है।
56
एक ने मलाइका अरोड़ा को सलाह देते हुए लिखा- मलाइका मैम पति, पति ही होता है, प्लीज पैचअप करो हसबैंड के साथ, भगवान ने आपको इतना प्यारा बच्चा दिया है। एक बोला- लड़के की भी क्या लाइफ है... बेचारा।
66
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान तलाक लेने के लिए अपनी-अपनी लाइफ में दोबारा सेट हो गए है। दोनों को ही नया पार्टनर मिल गया है। हालांकि, जब बात बेटे की आती है तो दोनों साथ खड़े हो जाते है।