सोहैल खान
भाई : सलमान खान
सलमान के छोटे भाई सोहैल खान ने 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से डेब्यू किया था। कुछेक फिल्में करने वाले सोहेल को फिल्म इंडस्ट्री में खास कामयाबी नहीं मिली। सलमान का हाथ होने के बाद भी लोगों ने सोहैल खान को पूरी तरह नकार दिया। सोहेल खान ने लकीर, कृष्णा कॉटेज, आर्यन, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, हैलो, हीरोज, किसान, डू नॉट डिस्टर्ब, वीर, राख और ट्यूबलाइट जैसी फ्लॉप फिल्मों में काम किया।