- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Aamir Khan Flop Films: 8 मौके जब आमिर खान की फिल्मों ने पानी तक नहीं मांगा, हुआ बुरा हाल
Aamir Khan Flop Films: 8 मौके जब आमिर खान की फिल्मों ने पानी तक नहीं मांगा, हुआ बुरा हाल
Aamir Khan Flop Movies: आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है। करीब 180 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 7 दिनों में महज 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जबकि इतनी कमाई तो आमिर खान की आखिरी फ्लॉप फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' ने पहले ही दिन कर ली थी। वैसे, लाल सिंह चड्ढा की कमाई देखकर तो यही लग रहा है कि यह आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप बनने जा रही है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि ये आमिर ने इससे पहले फ्लॉप फिल्में नहीं दी हैं। आइए जानते हैं आमिर की कुछ FLop फिल्मों के बारे में।
| Published : Aug 18 2022, 11:22 AM IST / Updated: Aug 21 2022, 11:44 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
साल 2000 में आई आमिर खान की फिल्म मेला बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। आमिर खान के साथ इस फिल्म में उनके भाई फैसल खान और ट्विंकल खन्ना भी थे। हालांकि, आमिर और ट्विंकल की जोड़ी लोगों को पसंद नहीं आई।
दीपा मेहता के डायरेक्शन में बनी आमिर खान की फिल्म 1947 अर्थ भी बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई। यह फिल्म भारत की तरफ से 1999 एकेडमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज के लिए भी भेजी गई थी। फिल्म में आमिर खान के अलावा नंदिता दास ने भी काम किया है।
आमिर खान की यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी। यह आमिर खान के करियर की पहली फ्लॉप फिल्म थी। इस फिल्म में आमिर के साथ ममता कुलकर्णी नजर आई थीं।
1995 में आई आमिर खान की एक और फिल्म आतंक ही आतंक भी डिजास्टर साबित हुई। यह मूवी हॉलीवुड की द गॉडफादर से इंस्पायर थी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ रजनीकांत, जूही चावला भी थे, लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकी।
2010 में आई आमिर खान की फिल्म 'धोबी घाट' को उस वक्त 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके अलावा प्रतीब बब्बर, मोनिका डोगरा और कृति मल्होत्रा ने काम किया है।
1857 की क्रांति का बिगुल फूंकने वाले स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे पर बनी यह फिल्म रिलीज से पहले काफी सुर्खियों में रही। लेकिन रिलीज होने के बाद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इस फिल्म के जरिए आमिर खान ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया था, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही।
आमिर खान ने इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था और लोगों को इससे काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, फिल्म के ओपनिंग डे को छोड़ दें तो यह उसके बाद कोई खास कमाल नहीं कर सकी। 2018 में आई इस फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य थे।
2012 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म तलाश मल्टी स्टारर मूवी थी। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, रानी मुखर्जी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राजकुमार राव जैसे बड़े-बड़े एक्टर्स थे। हालांकि, टिकट खिड़की पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
ये भी देखें :
लाल सिंह चड्ढा ही नहीं, हिट होने के लिए इन 10 फिल्मों के रीमेक में नजर आए आमिर खान, आधी हुईं Flop
इन 10 फिल्मों पर पैसा लगा जिंदगी भर पछताएंगे मेकर्स, लागत वसूल पाने को भी तरसीं