मलाइका ने हाल ही में अपने बेटे अरहान के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में छोटा अरहान मम्मी मलाइका को किस करता दिख रहा है। फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- वो भी समय था जब सब कुछ सामान्य था. लेकिन आज सब कुछ प्रतिबंधित हैखाना, घूमना, गले लगना, किस करना, काम करना, दोस्ती, परिवार। सब कुछ। जिंदगी को फॉर ग्रांटेड मत लो। पॉजिटिव रहो और अपने चेहरे की मुस्कान को मिटने मत दो।