मलाइका ने जब पहली बार अरबाज के घर में रखा कदम, ससुराल का नजारा देख हैरान रह गई थी एक्ट्रेस

Published : Jun 03, 2020, 02:11 PM ISTUpdated : Jun 05, 2020, 12:37 PM IST

मुंबई। मलाइका अरोड़ा फिलहाल खुद से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। मलाइका ने 3 साल पहले मई, 2017 में पति अरबाज खान को तलाक दे दिया था। तलाक के बाद दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए। अरबाज खान जहां जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में हैं, वहीं मलाइका और अर्जुन कपूर का अफेयर भी किसी से छुपा नहीं है। कुछ साल पहले मलाइका ने करन जौहर के चैट शो 'काफी विद करन' में इस बात का खुलासा किया था कि जब पहली बार उन्होंने अरबाज के घर में कदम रखा था तो वहां का नजारा देख हैरान थीं। 

PREV
110
मलाइका ने जब पहली बार अरबाज के घर में रखा कदम, ससुराल का नजारा देख हैरान रह गई थी एक्ट्रेस

मलाइका अरोड़ा के मुताबिक, जब वो पहली बार अरबाज के घर गई थीं तो सबने बाहें खोलकर उनका वेलकम किया था। मैंने देखा कि सोहेल डेनिम शॉर्ट्स और सुनहरे बालों के साथ अपने घर की छत पर धूप सेंक रहे थे। मुझे लगा कि यह तो बिल्कुल मेरे घर के जैसा है। मुझे लगा कि यह तो वाकई सबको एक्सेपट करने वाली फैमिली है। 

210

मलाइका ने आगे कहा, सच कहूं तो वो एक ऐसी फैमिली थी, जो आप पर कोई दबाव नहीं डालते कि आपको ऐसा होना चाहिए, या आपको इन नॉर्म्स का पालन करना पड़ेगा। ऐसा कभी नहीं हुआ। पहले दिन से ही मुझे याद है कि उन्होंने बांहें फैलाकर मेरा स्वागत किया। 

310

मलाइका के मुताबिक, मुझे लगता है कि ये चीज अब भी मेरे साथ जारी है। केवल मेरे साथ ही नहीं, बल्कि उस घर में जो भी कदम रखता है उसके साथ कुछ ऐसा ही व्यवहार किया जाता है।

410

मलाइका के मुताबिक, खान फैमिली के लोग अपनी सोच और तौर-तरीकों से काफी मॉर्डर्न हैं। उन्होंने कहा कि वो अगर कभी दोबारा जन्म लेती हैं तो फिर उसी घर में शादी करना चाहती हैं। 

510

मलाइका ने इस शो के दौरान इस बात का खुलासा भी किया था कि उनकी एक्स सासू मां भी उनके काम की बहुत बड़ी फैन थीं। उन्होंने कहा था- वे हमेशा मेरी और काम की तारीफ करते थे। उन लोगों ने मुझे पर कभी भी किसी नियम-कायदे को फॉलो करने के लिए दबाव नहीं बनाया। यहीं, वजह है कि मैंने अपने काम को बेहतरीन तरीके से किया।

610

बता दें कि 2017 में अरबाज खान को तलाक देने के बाद मलाइका और अर्जुन में नजदीकियां बढ़नी शुरू हुईं। अर्जुन कपूर साफतौर पर कह चुके हैं कि वो मलाइका के साथ सहज महसूस करते हैं और मीडिया भी इस बात को समझती है।

710

मलाइका ने खुद करन जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करन' पर इस बात को कबूल किया था कि वो अर्जुन कपूर को पसंद करती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे की तारीफ करते भी नजर आते हैं।

810

अर्जुन- मलाइका को अक्सर साथ देखा जाता है। कभी वे डिनर के बाद किसी रेस्त्रां के बाहर स्पॉट होते हैं तो कभी वे पब्लिक इवेंट्स में साथ नजर आ जाते हैं। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए भी वे साथ-साथ स्विट्ज़रलैंड पहुंचे थे।

910

मलाइका ने सलमान खान के भाई अरबाज से 1998 में शादी की थी। हालांकि, कपल का 2017 में तलाक हो गया। दोनों का एक 17 साल का बेटा है अरहान, जो कि फिलहाल मां के साथ ही रहता है। 

1010

मलाइका को तलाक देने के बाद अरबाज इस वक्त जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।

Recommended Stories