मुंबई. कोरोना लॉकडाउन खत्म होने के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ में भी काफी चेंज देखने को मिल रहे हैं। अब तो जमकर इवेंट्स और पार्टीज ऑर्गेनाइज की जा रही है। बीती रात फैशन डिजाइनर मनीषा मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने अपने घर पार्टी रखी, जिसमें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora), गौरी खान (Gauri Khan), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), सीमा खान (Seema Khan), महीप कपूर (Maheep Kapoor), करन जौहर (Karan Johar) सहित अन्य सेलेब्स शामिल हुए। पार्टी में सेलेब्स की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में सबसे ज्यादा मलाइका अरोड़ा और उनकी सीजलिंग ड्रेस ने ध्यान खींचा। नीचे देखें मलाइका अरोड़ा सहित सेलेब्स का स्टाइलिश लुक...
मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन गाउन को कैरी किया था। हालांकि, उनकी उनकी गाउन में लगे लंबे कट की वजह से उन्हें सबके सामने परेशानी झेलनी पड़ी। कार से उतरते वक्त वक्त उन्हें हाथों से गाउन को संभाला ताकि कोई गड़बड़ न हो।
28
हमेशा की तरह इस दौरान भी मलाइका अरोड़ा ने पैपराजी को खूब पोज दिए। उन्होंने गााउन को हाई हील्स और पर्स के साथ टीम अप किया था। न्यूड मेकअप उनका लुक परफेक्ट दिख रहा था।
38
अमृता अरोड़ा इस दौरान बेहद छोटे कपड़े पहने नजर आई। उन्होंने सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर के साथ पोज दिए।
48
अमृता अरोड़ा पार्टी में सफेद रंग का शर्ट पहने नजर आई। वहीं, सीमा खान टॉप और जीन्स में दिखी तो महीप कपूर शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट हुई।
58
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी पार्टी में शामिल हुई। उन्होंने प्रिटेंड गाउन कैरी कर रखी थी। वहीं, अनन्या पांडे ने मनीष मल्होत्रा के साथ पोज दिए।
68
करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, महीप कपूर और सीमा खान ने पार्टी खत्म होने के बाद कैमरामैन को पोज दिए। सभी ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।
78
चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे सफेद ड्रेस में नजर आई। उन्होंने मनीष मलहोत्रा और गौरी खान के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
88
बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर हाल ही में फ्री हुए करन जौहर भी पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने काले रंग का सूट कैरी कर रखा था। बड़ी फ्रेम का चश्मा लगाए करन भी पोज देने में पीछे नहीं रहे।