जिम से बाहर निकली मलाइका अरोड़ा की हो गई ऐसी हालत, सिर झुकाए यूं सबसे बचते बचाती निकल गई, PHOTOS

मुंबई. आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ अब पटरी पर आ गई है। सेलेब्स अब मुंबई की अलग-अलग जगहों स्पॉट होने लगे हैं। इसमें से कईयों ने तो पार्टीज और फंक्शन में भी जाना सुरू कर दिया है। वहीं, कुछ जिम, क्लिनिक, रेस्त्रां और स्टूडियो के बाहर स्पॉट होते रहते हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जिम के बाहर नजर आई। इस दौरान वे जिम वियर में थी और वे जूतों की जगह चप्पल पहने हुई थी। मलाइका इस दौरान थोड़ी हैरान-परेशान ही नजर आई। नीचे देखें मुंबई की किन-किन जगहों पर सेलेब्स नजर आए...

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2021 11:28 AM IST
19
जिम से बाहर निकली मलाइका अरोड़ा की हो गई ऐसी हालत, सिर झुकाए यूं सबसे बचते बचाती निकल गई, PHOTOS

सामने आई मलाइका अरोड़ा की फोटोज देखकर यह कहा जा सकता है कि वे काफी थकी नजर। वर्कआउट करने के बाद उनकी हालत काफी खराब दिखी।

29

मलाइका अरोड़ा ने इस दौरान कैमरामैन को पोज देने रूकी नहीं बल्कि सभी से बचते-बचाते अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गई। 

39

बता दें कि इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी है। फिलहाल उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है।

49

अक्षय कुमार एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के ऑफिस के बाहर नजर आए।

59

अभिषेक बच्चन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।

69

सोहेल खान कैजुअल लुक में बांद्रा में स्पॉट हुए। उन्होंने शॉर्ट्स और ग्रे कलर की टी-शर्ट पहन रखी थी।

79

कृति सेनन शॉर्ट और चैच की शर्ट में मेडोक के ऑफिस के बाहर नजर आई। 

89

काली टी-शर्ट और जीन्स में कार्तिक आर्यन जुहू में स्पॉट हुए।

99

तारा सुतारिया प्रोड्यूसर मोहित सूरी के साथ उनके ही ऑफिस के बाहर नजर आई। तारा ने इस दौरान सफेद रंग की शॉर्ट्स पहन रखी थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos