ये है अक्षय कुमार की रियल बहन अलका भाटिया, जिसने 40 की उम्र में की थी 15 साल बड़े शख्स से शादी

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षा बंधन  (Raksha Bandhan) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसे काफी पंसद किया जा रहा है। ये फिल्म भाई-बहन के रिश्तों के बीच का ताना-बाना है। आनंद एल राय की इस फिल्म में अक्षय 4 बहनों के भाई का किरदार निभा रहे है। फिल्म में दिखाया है वे अपनी चारों बहनों से बहुत प्यार करते है और उनकी हर खुशी पूरी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है। लेकिन शायद कम ही लोग जानते है कि रियल लाइफ में अक्षय के एक छोटी बहन है, जिसका नाम अलका भाटिया (Alka Bhatia) है। अक्षय अपनी छोटी बहन से बहुत प्यार है। हालांकि, अलका लाइमलाइट से दूर रहती है, जिसकी वजह से उनके बारे में कम ही लोग जाते है। आपको बता दें कि अलका ने 40 साल की उम्र में खुद से 15 साल बड़े शख्स से शादी की थी। नीचे पढ़ें अक्षय कुमार की रियल बहन अलका भाटिया से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Updated : Jun 23 2022, 10:22 AM IST
17
ये है अक्षय कुमार की रियल बहन अलका भाटिया, जिसने 40 की उम्र में की थी 15 साल बड़े शख्स से शादी

अक्षय कुमार की छोटी बहन अलका भाटिया दिखने में बेहद खूबसूरत है। अलका की अपनी भाभी ट्विंकल खन्ना के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है। हालांकि, वे मुंबई में नहीं दिल्ली में रहती है। 

27

अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना जितना लाइमलाइट में रहते है, उतनी ही उनकी फैमिली दूर रहती है। अक्षय के बच्चों के अलावा उनकी बहन भी कम ही नजर आती है। 

37

आपको बता दें कि अलका ने 40 साल की उम्र में एक ऐसे शख्स से शादी करने का फैसला किया था जो उम्र में उनसे 15 साल बड़ा था। इस शख्स का नाम है सुरेंद्र हीरानंदानी। 

Related Articles

47

बता दें कि सुरेंद्र हीरानंदानी बिजनेसमैन है और कंस्ट्रक्शन कंपनी हीरानंदानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। लेकिन अक्षय इस शादी के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं थे। हालांकि, बहन के प्यार के आगे उन्हें झुकना ही पड़ा। 

57

अलका की शादी में अक्षय कुमार का पूरा परिवार शामिल हुआ था। बता दें कि अलका की जहां ये पहली शादी थी, वहीं सुरेंद्र की ये दूसरी शादी थी।

67

बता दें कि हाउस वाइफ के साथ-साथ एक बिजनेस वुमन भी है। वे अपने पति की कंस्ट्रक्शन को संभालती है साथ ही वे फिल्म फुगली की प्रोड्यूसर भी रही है।

77

अलका और सुरेंद्र की एक बेटी है जिसका नाम सिमर भाटिया है। सिमर इन दिनों न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही है। सिमर की अपने मामा अक्षय के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है।

 

ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार के सिर फोड़ा सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने का ठीकरा, मेकर्स ने लगाए ऐसे-ऐसे आरोप

PHOTOS: हॉट-बोल्ड हिना खान ने बिकिनी में दिखाया जलवा, बीच पर इस तरह फ्लॉन्ट किया सेक्सी फिगर

बोल्ड-सेक्सी लुक से जाह्नवी कपूर ने फिर मचाई खलबली, जमीन पर लेटकर दिए ऐसे-ऐसे पोज, PHOTOS

Raksha Bandhan: क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार की इन 4 ऑनस्क्रीन बहनों के बारे में? पढ़ें यहां सबकुछ

बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन जिसने हमेशा किया अपनी शर्तों पर काम, फीस को लेकर बना रखा था 1 सख्त रूल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos