मिलिए Pushpa Raj की रियल वाइफ से, कभी इस वजह से Allu Arjun को दामाद बनाने राजी नहीं थे उनके ससुर

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) ने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने न सिर्फ साउथ बल्कि नॉर्थ बेल्ट में भी तगड़ी कमाई की है। इतना ही नहीं, यह फिल्म 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है। फिल्म के एक-एक सीन से लेकर गाने, डायलॉग्स और किरदार तक फेमस हो चुके हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की लव इंटरेस्ट श्रीवल्ली (Srivalli) का रोल प्ले किया है। वैसे, रियल लाइफ में अल्लू अर्जुन की पत्नी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं अल्लू अर्जुन की वाइफ स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 12:49 PM IST
18
मिलिए Pushpa Raj की रियल वाइफ से, कभी इस वजह से Allu Arjun को दामाद बनाने राजी नहीं थे उनके ससुर

तेलुगु फिल्मों (टॉलीवुड) में रोमांटिक इमेज वाले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) से शादी की। अल्लू और स्नेहा की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए एक शादी में हुई थी। 

28

उसी फंक्शन में दोनों ने अपना नंबर एक्सचेंज किया और एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। स्नेहा उस समय अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी कर अमेरिका से भारत आई थीं लेकिन वह अल्लू (Allu Arjun) को जानती थीं क्योंकि उस समय तक अल्लू साउथ सिनेमा का जाना-पहचाना बना चुके थे। 

38

बता दें कि स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) हैदराबाद के एक मशहूर व्यवसायी की बेटी हैं। शुरू में अल्लू अर्जुन के घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बहुत मनाने पर उनके पिता ने स्नेहा के पिता को शादी का प्रपोजल दिया। हालांकि, स्नेहा के पिता इस रिश्ते के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं थे। 

48

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ ही स्नेहा ने भी अपने पिता को काफी मनाया। इस दौरान दोनों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। फिर धीरे-धीरे स्नेहा के पिता की सोच अल्लू अर्जुन को लेकर बदली। वे उनकी सादगी से काफी इम्प्रेस हुए और आखिरकार शादी के लिए मान गए। 

58

6 मार्च, 2011 को दोनों ने हैदराबाद में धूमधाम से शादी की। शादी के तीन साल बाद 3 अप्रैल 2014 को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पहली बार पिता बने थे। उनके घर बेटे अल्लू अयान का जन्म हुआ और इसके दो साल बाद यानी 2016 में अर्जुन के दूसरे बच्चे के रूप में उनकी बेटी अल्लू अरहा का जन्म हुआ। 

68

अल्लू अर्जुन, मशहूर एक्टर चिरंजीवी के भतीजे हैं। उन्होंने फिल्म गंगोत्री से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद उनको पहचान मिली, लेकिन स्टारडम उन्हें फिल्म आर्या से मिला। इसके बाद उन्होंने टॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दीं।

78

अल्लू (Allu Arjun) का हैदराबाद में 100 करोड़ की कीमत का बंगला है। जुबली हिल्स स्थित अपने घर को अल्लू ने पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर आमिर और हामिदा से डेकोरेट करवाया है। बाहर से यह घर भले ही किसी बॉक्स की तरह दिखता है, लेकिन इसका इंटीरियर देखने लायक है। 

88

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के करियर की बात करें तो उन्होंने आर्या, बन्नी, हैप्पी, वेसमुडुरू, शंकरदादा जिंदाबाद, परुगु, आर्या 2, वरुडु, वेदम, ब्रदीनाथ, वैंकुंठपुरमल्लू जैसी कई फिल्मों में काम किया है। बता दें कि 2023 में अल्लू पुष्पा 2 : द रूल में भी नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें : 
Pran Birthday: सुकून से चाय पी रहा था ये मशहूर विलेन, दोस्त की बहन देखते ही बोली- गुंडों को घर क्यों ले आते हो
क्या तलाकशुदा और बेटियों की मां होने के कारण नहीं मिल रहा इस हीरोइन को काम, झेल चुकी है मेंटल हैरेसमेंट

कभी इस बीमारी से परेशान थी गहराइयां की Deepika Padukone, ये स्टार्स भी हो चुके है इसका शिकार

Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला

54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos