टॉपलेस होकर तहलका मचा चुकी ये एक्ट्रेस, 10 PHOTO में देखें कैसे उड़ाती है दर्शकों के होश

Published : Jan 11, 2023, 06:52 PM ISTUpdated : Jan 12, 2023, 06:07 PM IST

Jinnie Jazz: ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू की कई सीरीज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस जिनी जैज अब वेब सीरीज की दुनिया का जाना-माना चेहरा हैं। जिनी जैज अपनी बोल्डनेस और हॉट अदाओं की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। आज के दौर में जिनी जैज की गिनती ओटीटी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती है। बता दें कि मॉडल से एक्ट्रेस बनीं जिनी जैज अब तक कई वेब सीरिज में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, उन्हें पहचान ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू की सीरिज 'चरमसुख- जाने अनजाने में' से पहचान मिली। 

PREV
110
टॉपलेस होकर तहलका मचा चुकी ये एक्ट्रेस, 10 PHOTO में देखें कैसे उड़ाती है दर्शकों के होश

'चरमसुख- जाने अनजाने में' नाम की वेब सीरीज में जिनी जैज ने बेहद बोल्ड सीन किए थे, जिसकी हर तरफ चर्चा थी। बता दें कि जिनी जैज मूल रूप से गोवा की रहने वाली हैं। हालांकि, एक्टिंग में करियर बनाने के लिए वो 2016 में मुंबई शिफ्ट हो गईं।
 

210

जिनी जैज की पॉपुलैरिटी की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 3.6 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं जिनी सिर्फ 330 लोगों को फॉलो करती हैं। बता दें कि  जिनी का इंस्टा अकाउंट उनकी बोल्ड और इरॉटिक तस्वीरों से भरा पड़ा है। 

310

बता दें कि जिनी जैज ने वेब सीरीज में मेल एक्टर्स ही नहीं, बल्कि फीमेल को-स्टार्स के साथ भी जमकर बोल्ड सीन्स दिए हैं। यही वजह है कि उन पर कई बार अश्लीलता परोसने के आरोप लग चुके हैं।

410

जिनी जैज भी बोल्ड और इंटीमेट सीन्स देने में बिल्कुल भी झिझक महसूस नहीं करतीं। वो खुद एक इंटरव्यू में इस बात को कबूल कर चुकी हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के दर्शक अलग हैं और मुझे बोल्ड कंटेंट से कोई परहेज नहीं है। 

510

जिनी जैज के मुताबिक, नए आर्टिस्ट के पास ज्यादा चुनने का ऑप्शन नहीं होता। अगर आपको मौका मिलता है तो बस खुद को साबित करना होता है। ऐसे में अगर आप सोचने लगे कि लोग क्या कहेंगे, तो फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

610

अश्लीलता की बात को लेकर जिनी जैज का कहना है कि अगर लोग ऐसा कंटेंट न देखें, तो प्रोड्यूसर खुद-ब-खुद इन्हें बनाना बंद कर देंगे। लेकिन इस तरह का कंटेंट ओटीटी पर बड़ी संख्या में देखा जाता है, जिसकी वजह से प्रोड्यूसर इस तरह की वेब सीरीज बनाते हैं। 

710

जिनी जैज वेब सीरिज के अलावा अब साउथ की फिल्मों में भी नजर आएंगी। जिनी ने हाल ही में एक साउथ फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। बता दें कि जिनी ने चरमसुख के अलावा 'जान बूझकर' और टू बी और नॉट टू बी जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है। 
 

810

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, जिनी जैज का जन्म 27 जून, 1986 को हुआ था। इनकी मां का नाम रजनी जोसेफ और पिता का जोसेफ क्रिस्टी है। जिनी ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने कालेज की पढ़ाई सेंट जॉन्स कॉलेज मुंबई से की। 

910

जिनी को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। यही वजह थी कि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी होते ही एक्टिंग क्लास ज्वॉइन कर ली। बाद में जिनी मॉडलिंग करने लगीं और कई बोल्ड फोटोशूट भी कराए, जो खूब वायरल हुए। 

1010

जिनी के बोल्ड फोटोशूज की वजह से ही उन्हें आगे चलकर वेब सीरीज में बोल्ड रोल निभाने का मौका मिला। बता दें कि जिनी जैज ऑनस्क्रीन ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी बेहद बोल्ड हैं। वो कई बार वह बिकिनी और स्विमसूट में अपनी हॉटनेस दिखा चुकी हैं।

ये भी देखें : 

8 PHOTOS: यामी गौतम संग रोमांस कर चुके अनुपमा के 'पति', 14 साल पहले इस सीरियल में दिखी थी Love Story

बोल्डनेस में आभा पॉल से कहीं आगे है 'चरमसुख' की एक्ट्रेस, खूबसूरती के आगे बड़ी बड़ी हीरोइनें भी फीकी

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories