जिस फिल्म में जया-रेखा के साथ अमिताभ ने किया काम, उसे देख आगबबूला हुए थे बिग बी, फिर उठाया था ये कदम

Published : Oct 11, 2020, 06:06 PM ISTUpdated : Oct 15, 2020, 10:38 AM IST

मुंबई. मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) 78 साल के हो गए हैं। 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद में मशहूर कवि डॉ. हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन के घर जन्में बिग बी जितना अपनी फिल्मों को लेकर पॉपुलर हुए उतना ही वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। एक वक्त था जब अमिताभ और रेखा (rekha) के इश्क के चर्चे बी-टाउन की सुर्खियों में थे। शादीशुदा अमिताभ के लिए रेखा जहां अक्सर अपने प्यार का इजहार करती रही हैं, वहीं बिग बी हमेशा इस मामले में खामोश रहे। लेकिन रेखा के लिए भी उनका प्यार कम नहीं था। दरअसल, बिग बी ने हमेशा अपने अफेयर से इनकार किया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा था कि उनके और रेखा के बीच कुछ तो था। अफेयर की इन खबरों की बीच जया बच्चन (jaya bachchan) की जिंदगी में उथल-पुथल मचा दी थी। 

PREV
18
जिस फिल्म में जया-रेखा के साथ अमिताभ ने किया काम, उसे देख आगबबूला हुए थे बिग बी, फिर उठाया था ये कदम

आपको बता दें कि अमिताभ ने रेखा और जया के साथ एकमात्र फिल्म सिलसिला में काम किया था। फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा की ये फिल्म फ्लॉप रही थी। 

28

इस फिल्म की वजह से अमिताभ और यश चोपड़ा के रिश्तों में भी दरार आ गई थी। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ काम तक नहीं किया था। 

38

कम ही लोग जानते ही कि फिल्म सिलसिला में पहले स्मिता पाटिल और परवीन बाबी को कास्ट किया गया था। बाद में इन दोनों एक्ट्रेस को हटाकर रेखा और जया को लिया गया।

48

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बनने के दौरान कई घटनाएं घटी। अमिताभ, रेखा और जया का एक साथ होना ही सेट पर तापमान बढ़ा देने के लिए काफी होता था। यश चोपड़ा मन ही मन हनुमान चालीसा पढ़ा करते थे।

58

खबरों की मानें तो रेखा फिल्म के सिनेमैटोग्राफर केजी के कान में बोल देतीं थी- फर्स्ट टेक ही फाइनल टेक होगा। शॉट मिले तो ठीक, न मिले तो ठीक। मैं कट होते ही सीधे निकल जाऊंगी।
 

68

सिलसिला की मेकिंग के दौरान यश चोपड़ा जिस तनाव से गुजरे वह इसकी रिलीज के दिन और इसके बाद तक जारी रहा।

78

बता दें कि जब फिल्म बनकर रिलीज हुई तो अमिताभ इसे देखकर यश चोपड़ा पर भड़क गए थे। बिग बी को फिल्म पसंद नहीं आई थी। इसके बाद दोनों के रिश्तों में भी खटास आ गई थी।

88

दरअसल, सिलसिला कुछ-कुछ अमिताभ-रेखा और जया की असल जिंदगी की कहानी से जुड़ी थी, जिसे देखकर बिग बी काफी नाराज हुए थे। इसका बाद उन्होंने यश चोपड़ा के साथ करीब 19 साल तक कोई फिल्म नहीं की थी। 2000 में वे यशराज की मोहब्बतें में नजर आए थे।

Recommended Stories