54 साल के एक्टर ने पत्नी को पीठ पर बैठाकर लगाए पुशअप्स, सामने आए फोटोज

Published : Jun 10, 2020, 08:52 AM IST

मुंबई. 54 साल के एक्टर मिलिंद सोमन और उनकी 26 साल छोटी पत्नी अंकिता कोंवर फिटनेस फ्रीक हैं। दोनों अक्सर एक्सरसाइज करते हुए फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। दोनों ही स्टार्स अपनी सेहत को लेकर काफी सजग हैं। ऐसे में अंकिता और मिलिंद के सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज और भी सामने आए हैं। इसमें मिलिंद पत्नी को अपनी पीठ पर बैठाकर पुशअप्स लगाते नजर आ रहे हैं।  

PREV
16
54 साल के एक्टर ने पत्नी को पीठ पर बैठाकर लगाए पुशअप्स, सामने आए फोटोज

हसबैंड मिलिंग के साथ अंकिता ने कुछ नई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें मिलिंद अंकिता को अपनी पीठ पर बैठा कर पुशअप्स कर रहे हैं। फोटो में अंकिता और मिलिंद दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

26

सोशल मीडिया पर भी दोनों की फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में मिलिंद ने पत्नी अंकिता कोंवर के साथ रनिंग के लिए जाते हुए की फोटो शेयर की थी। फोटो के साथ मिलिंद ने पोस्ट भी लिखी।

36

मिलिंद ने लिखा था, 'अनलॉक वन के पहले दिन पहली रनिंग। जब आप पिछले 75 दिनों से नहीं दौड़े हों तो आपको शुरुआत थोड़ी धीरे करनी होती है। ये शरीर के लिए भी अनलॉक 1 है, तो एक्साइटमेंट के लेवल की कोई सीमा नहीं है, लेकिन कंट्रोल ही असल चाबी है।'
 

46

मिलिंद और अंकिता दोनों ही फिटनेस लवर्स हैं। वर्कआउट के साथ-साथ दोनों अपनी डायट का भी खास ख्याल रखते हैं।

56

बहरहाल, अगर मिलिंद के वर्कफ्रंट पर जाएं तो वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स' में नजर आए थे। वेब सीरीज में मिलिंद को काफी पसंद किया गया था।

66

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories