7 PHOTOS में देखें Miss Universe 2022 में किसी ने कचरे से तो किसी ने पहनी बिट क्वाइन से बनी ड्रेस

एंटरटेनमेंट डेस्क. 71वें मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2022) पेजेंट यूएसए की आर बोनी गैब्रिएल (R'Bonney Gabriel) ने अपने नाम किया। भारत की हरानाज सिंधू ने उन्हें जीत पर ताज पहनाया। हालांकि, भारत की प्रतिभागी दिविता राय (Divita Rai) इस प्रतियोगिता में ज्यादा आगे तक नहीं जा पाई। इसी बीच खबर आ रही है कि इस प्रतियोगिता में कंटेस्टेंस्ट द्वारा अजीबोगरीब चीजों से तैयार की ई आफटफिट्स कैरी किए गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें से कुछ ने कचरे से बनी ड्रेस तो कुछ ने कोल्ड ड्रिंक्स के ढक्कनों से बनी ड्रेसेस पहनी थी। नीचे देखें किस प्रतिभागी ने किस तरह की ड्रेसेस और किस चीज से बने आउटफिट्स कैरी किए...

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2023 8:45 AM IST / Updated: Jan 15 2023, 03:48 PM IST
17
7 PHOTOS में देखें  Miss Universe 2022 में किसी ने कचरे से तो किसी ने पहनी बिट क्वाइन से बनी ड्रेस

मिस यूनिवर्स 2022 का आयोयन अमेरिका में किया गया।  इसमें प्रतियोगिता में करीब 86 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया। इस बार का खिताब यूएस की आर बोनी गैब्रिएल के सिर सजा। उन्हें जो ताज पहनाया गया, उसकी कीमत 49 करोड़ रुपए हैं।

27

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली ओना मोडी बेहद यूनिक अंदाज में अपने देश को रिप्रिजेंट करती नजर आई। इस दौरान वह डच के फेमस कुकी स्ट्रूपवाफेल की डिजाइन वाली ड्रेस में नजर आईं। 

37

इवाना बेच्लर अपने यूनिक आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आई। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने कचरे यानी कोल्ड ड्रिंक के ढक्कनों से बनी आउटफिट कैरी कर रखी थी।  

47

मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतने वालीआर बोनी गैब्रिएल  का आउटफिट भी काफी अजीब रहा। उनकी ड्रेस से यह प्रतीत हो रहा था कि वह खुद को काफी पॉवरफुल दिखा रही है। उनकी भारी-भरकम चमकीली ड्रेस से सभी काफी इम्प्रेस हुए। 
 

57

लिया क्लेक्सटन का स्टाइल सबसे अलग था। उन्होंने इस मौके पर फूल की डिजाइन में बनी ड्रेस पहनी थी। बड़ी-बड़ी पनखुड़ियां वाली इस ड्रेस में वह काफी खूबसूरत दिख रही थी। 

67

त्या जेन रेमी ने ने काफी भारी-भरकम ड्रेस पहनी थी। वह इस मौके पर गोल्डन कॉस्ट्यूम में नजर आईं। कहा जा रहा है कि उनका आउटफिट उनके होमलैंड के त्योहार से इन्सपायर्ड थी। उनकी इस अनोखी ड्रेस देखकर सभी शॉक्ड रह गए।

77

एलेक्जेंड्रा गुआजार्डो साडा ने अपने आउटफिट से सबको अट्रैक्ट किया। वह बिट क्वाइन से इंस्पायर्ड आउटफिट में नजर आई। ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि ऐसी ड्रेस पहले कभी नहीं देखी गई।

 

ये भी पढ़ें
साउथ की इस फिल्म इंडस्ट्री के 2 स्टार की BOX OFFICE पर धांसू भिड़ंत, जानें कौन पड़ा दूसरे पर भारी

ऋतिक रोशन नहीं इस सुपरस्टार संग मेकर्स बनाना चाहते थे कहो ना प्यार है, शूट किए थे फिल्म के 2 Climax

DISASTER रहे HIT मशीन तब्बू के वो 5 साल, लगातार दी 10 फ्लॉप फिल्में, 4 तो 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई

Karan Arjun की इन 2 हीरोइनों को अब पहचाना मुश्किल, 28 साल बाद ऐसी दिखने लगी फिल्म का स्टारकास्ट

BOX OFFICE के राजा हैं कार्तिक आर्यन, कम पैसों में बनी 10 फिल्में मचा चुकी गदर, चौंका देगी 4 की कमाई

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos