रियल लाइफ में बेहद हॉट है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, कभी एक वजह से झमेले में पड़ गई थी शादी, PHOTOS

Published : Jun 16, 2022, 08:17 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में डिस्को किंग के नाम से फेमस मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) 72 साल के हो गए है। उनका जन्म 16 जून,  1950  को बरिसल, बांग्लादेश में हुआ था। यूं तो उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन कम ही लोग जानते है उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, उनकी किस्मत इतनी अच्छी रही कि उन्हें अपनी पहली फिल्म मृग्या के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। कुछ महीने पहले आई फिल्म द कश्मीर फाइल्स में नजर आए मिथुन अब स्क्रीन पर कम ही दिखाई देते है। आपको बता दें कि उनकी एक खूबसूरत बहू है, जिसका नाम है मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma), जो बेहद हॉट और बोल्ड है। मदलसा से टीवी सीरियल अनुपमा में निगेटिव रोल प्ले कर खूब सुर्खियां बंटोरी। नीचे देखें मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा की कुछ सेक्सी फोटोज....

PREV
18
रियल लाइफ में बेहद हॉट है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, कभी एक वजह से झमेले में पड़ गई थी शादी, PHOTOS

आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती और उनकी बहू मदालसा शर्मा के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है। मदालसा अपने ससुर की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।

28

मलादसा शर्मा फिल्मी बैक ग्राउंड से ताल्लुक रखती है। उनकी मां शीला शर्मा कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुकी है तो पिता सुभाष शर्मा प्रोड्यूसर-डायरेक्टर है। 

38

मदालसा शर्मा और मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती की शादी 2018 में हुई थी। हालांकि, शादी के दौरान एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने मिमोह पर रेप का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी। मामला पुलिस तक पहुंच गया था। फिर मामला साफ हुआ और कपल की शादी हो पाई।

48

एक इटंरव्यू में मदालसा शर्मा ने खुलासा किया था कि उनकी मिमोह से पहली मुलाकात मां शीला शर्मा की वजह से हुई थी। दोनों एक ही फिल्म में काम कर रहे थे और इसी दौरान सेट पर मौजूद मदालसा, मिमोह से मिली। 

58

मदालसा शर्मा ने बताया था- मिमोह और मेरे बीच धीरे-धीरे दोस्ती हो गई और फिर प्यार। जब मैं पहली बार अपने होने वाले ससुर से मिली थी उन्होंने मुझे सिर्फ एक सवाल किया था कि क्या मैं उनके बेटे का लाइफ का हिस्सा बन सकती हूं। 

68

मदालसा शर्मा कई इंटरव्यू में कह चुकी है कि उनके ससुर यानी मिथुन चक्रवर्ती उनकी खूब केयर करते हैं। इतना ही नहीं वे कई बार शूटिंग सेट पर उनके लिए घर का बना खाना भी भिजवाते है। 

78

आपको बता दें कि मदालसा शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ फिल्म फिटिंग से की थी। उन्होंने कुछ कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। फिर उन्होंने टीवी का रूख किया। और सीरियल अनुपमा की वजह से उन्हें घर-घर में पहचान मिली।

88

मदालसा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज से उनका इंस्टाग्राम भरा पड़ा है। वे फोटोज के साथ कुछ फनी वीडियोज और फोटोशूट की पिक्चर्स भी शेयर करती रहती है। 

 

ये भी पढ़ें
21 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, PHOTOS में देखें पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट है आर्यमन

नक्सली से हीरो बने मिथुन चक्रवर्ती के साथ हीरोइनें नहीं करना चाहती थी काम,जानें डिस्को डांसर ने कैसे किया कमाल

21 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'लगान' के लाखा-कचरा और भूरा,  गौरी को अब पहचानना मुश्किल, 3 छोड़ चुके दुनिया

क्या अक्षय कुमार को पता था बॉक्सऑफिस पर ढेर हो जाएगी सम्राट पृथ्वीराज, इसलिए कर रखी थी ये प्लानिंग

Lagaan @21: पाकिस्तान से महज इतने किलोमीटर दूर खौफ के साए में बंजर जमीन पर शूट हुई थी फिल्म

Read more Photos on

Recommended Stories