यशपाल शर्मा
कैरेक्टर - लाखा
फिल्म में लाखा का निगेटिव रोल करने वाले यशपाल शर्मा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव रोल ही निभाए हैं। उन्होंने अर्जुन पंडित, गंगाजल, राउडी राठौर, पुकार, गुनाह, चमेली, शूल, दम, अब तक छप्पन, अपहरण, बेनाम, आरक्षण, सिंह साहब द ग्रेट, ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों में काम किया है। वे टीवी सीरियलों में भी नजर आ चुके है।