- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इन 7 कारणों से देखी जा सकती है रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की Brahmastra, 1 वजह से सबसे खास
इन 7 कारणों से देखी जा सकती है रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की Brahmastra, 1 वजह से सबसे खास
एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। सामने आया ट्रेलर काफी जबरदस्त है और फैन्स इसे पसंद भी कर रहे है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसमें रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagarjuna) और मौनी रॉय (Mouni Roy) भी लीड रोल में है। ये फिल्म सारे अस्त्रों के देवता ब्रह्मास्त्र की कहानी है, जिसमें एक्शन, थ्रीलर, रोमांस देखने को मिलेगा। फिल्म को लेकर आलिया-रणबीर बेहद एक्साइट है क्योंकि दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है। नीचे पढ़ें वो 7 कारण, जिसकी वजह से देखी जा सकती है ये फिल्म...

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैन्स के लिए ये खास फिल्म है। यह पहली बार होगा जब मिस्टर और मिसेज रणबीर कपूर एक साथ ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में दिखाई देंगे। ब्रह्मास्त्र रणबीर और आलिया के लिए लाइफ चेंज करने वाला फैसला साबित हुआ है। वे फिल्म के सेट पर मिले, दोस्त बने, प्यार हो गया और आखिरकार शादी कर ली। यह फिल्म उनके फैन्स के लिए भी इन्हीं कारणों से खास है।
वेकअप सिड और ये जवानी है दीवानी जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अयान मुखर्जी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र पर काम करने के लिए लंबा ब्रेक लिया था। बतौर निर्देशक ये तीसरी फिल्म है और इसमें रणबीर भी एक बार फिर लीड हीरो हैं। अयान ने अपनी पिछले प्रोजेक्ट से साबित कर दिया है कि वो एक नए जमाने के फिल्म मेकर हैं, जो आज के युवा दर्शकों की जरूरतों को समझते हैं।
फिल्म शिवा और ईशा यानी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री के अलावा अमिताभ बच्चन की दमदार मौजूदगी दर्शकों को पसंद आएगी। बिग बी एक बार फिर अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब होंगे। बिग बी के बी कापी फैन्स है, जो उन्हें हमेशा पर्दे पर देखना पसंद करते है।
जब फिल्म निर्माता एसएस राजामौली किसी प्रोजेक्ट पर होते हैं, तो ऐसा कहा जाता है कि वो बेहतर बनकर ही सामने आएंगे। राजामौली एक पैन इंडिया फिल्म निर्माता बन गए हैं, जिन्होंने अपने काम से दर्शकों को प्रभावित किया है। भले ही फिल्म उनके द्वारा निर्देशित नहीं की गई है, लेकिन राजामौली ब्रह्मास्त्र के साथ खास वजह से जुड़े हैं। वे कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में फिल्म पेश कर रहे हैं, जो नॉर्थ इंडिया के दर्शकों के लिए खास होगी।
अयान मुखर्जी ने फिल्म सुपरस्टार नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया को कास्ट किया है। फिल्म में मौनी रॉय भी नजर आएंगी और उनसे भी अच्छी परफॉर्मेंस देने की उम्मीदें की जा रही है। फिल्म में उनका खास और सस्पेंस से भरा किरदार है।
कहा जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र की स्क्रिप्ट दिलचस्प है। इसके अलावा अयान मुखर्जी ने इस फिल्म में जबरदस्त विजुअल इफैक्ट का इस्तेमाल किया है। ब्रह्मास्त्र के लिए वीएफएक्स उसी कंपनी के लिए गए है, जिसने एसएस राजामौली की बाहुबली और आरआरआर के लिए दिए थे।
ब्रह्मास्त्र के निर्माताओं ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के दिन उनके पहले गाने 'केसरिया' का टीजर रिलीज किया था। गाने का टीजर पहले ही लोगों के बीच हिट हो चुका है। फिल्म में जानेमाने संगीतकार प्रीतम का म्यूजिक है, जो काफी पॉपुलर है।
ये भी पढ़ें
Brahmastra Trailer: सारे अस्त्रों के देवता की कहानी है 'ब्रह्मास्त्र', रोमांटिक दिखे रणबीर-आलिया
क्या अक्षय कुमार को पता था बॉक्सऑफिस पर ढेर हो जाएगी सम्राट पृथ्वीराज, इसलिए कर रखी थी ये प्लानिंग
Lagaan @21: पाकिस्तान से महज इतने किलोमीटर दूर खौफ के साए में बंजर जमीन पर शूट हुई थी फिल्म
बोल्ड-सेक्सी 'द फैमिली मैन' की जोया बनी इंटरनेट सेंसेशन, मचा रही ग्लैमरस लुक से सनसनी, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।