मिथुन ने बहू के लिया सेट पर ही भिजवाया खाना, ससुर का प्यार देख भर आई एक्ट्रेस की आंखें

Published : Nov 13, 2020, 11:33 AM IST

मुंबई. टीवी का चर्चित शो 'अनुपमा' के एक्टर्स और क्रू मेंबर्स उस समय बड़े आश्चर्य में पड़ गए जब बीते जमाने के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती का भेजा एक सरप्राइड उनकी बहू मदालसा शर्मा के सेट पर पहुंच गया। सेट पर मौजूद लोग बताते हैं कि मिथुन ने खासतौर पर अपनी बहू के लिए शाकाहारी भोजन पहुंचवाया था और इस खाने का खासतौर से वेज बिरयानी का आनंद मदालसा के साथ-साथ सेट पर मौजूद सभी लोगों ने लिया। मदालसा की शादी मिथुन के बेटे मिमोह से हुई है...

PREV
16
मिथुन ने बहू के लिया सेट पर ही भिजवाया खाना, ससुर का प्यार देख भर आई एक्ट्रेस की आंखें

इस धारावाहिक में एक्ट्रेस मदालसा के किरदार का नाम है, काव्या। मदालसा की शादी मिथुन के बेटे मिमोह से हुई है। मदालसा कहती हैं कि 'उनके ससुर एक शानदार शेफ हैं। विभिन्न व्यंजनों के बारे में उनका ज्ञान अद्भुत है। वह अपनी खुद की रेसिपी बनाते हैं और जब भी वह कुछ बनाते हैं वो उसका स्वाद लेती हैं।' 

26

'उन्हें यह दुनिया का सबसे स्वादिष्ट व्यंजन लगता है। जब पिताजी (मिथुन) सभी के लिए बिरयानी लेकर आए तो धारावाहिक के सभी कलाकारों ने खाने का आनंद लिया।'

36

सीरियल का जिक्र करने पर मदालसा कहती हैं कि 'यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। उनके मन में सालों से इस धारावाहिक के निर्माता के प्रति असीम सम्मान है और आखिरकार, जब उनसे काव्या का किरदार मिला तो यह बहुत अच्छा लगा।' 
 

46

'जब उन्होंने पहली बार काव्या की भूमिका सुनी तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया। हर दिन जब मदालसा कुछ अच्छा करने की भावना के साथ सेट पर आती हैं। उनका परिवार महसूस करता है कि काव्या वास्तव में एक मजबूत चरित्र है और बहुत अलग तरीके से सोचती हैं। वो खुश हैं कि उनकी भूमिका को दृढ़ता से निभा रही हैं।'

56

बता दें, मदालसा और मिमोह की शादी 10 जुलाई, 2018 को हुई थी। शादी के दौरान मिथुन के बेटे पर एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने रेप के आरोप लगाए थे। लेकिन, इन सबके बावजूद भी एक्ट्रेस ने उनसे शादी की।  

66

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories