मुंबई। बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की तबीयत फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद फिल्म को बीच में ही रोकना पड़ा। कहा जा रहा है कि मिथुन की तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि वो सेट पर खड़े तक नहीं हो पा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी तबीयत फूड पाइजनिंग की वजह से खराब हुई थी। हालांकि कुछ देर आराम करने के बाद उन्होंने शूटिंग पूरी की। वैसे, मिथुन पिछले 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ।
(तस्वीरें साभार : मिथुन ग्रुप ऑफ होटल्स मोनार्क ऊटी की वेबसाइट से ली गई हैं)