करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं मिथुन, मुंबई और ऊटी में आलीशान बंगलों के अलावा हैं कई होटल्स

Published : Dec 21, 2020, 09:04 PM ISTUpdated : Dec 21, 2020, 09:07 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की तबीयत फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद फिल्म को बीच में ही रोकना पड़ा। कहा जा रहा है कि मिथुन की तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि वो सेट पर खड़े तक नहीं हो पा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी तबीयत फूड पाइजनिंग की वजह से खराब हुई थी। हालांकि कुछ देर आराम करने के बाद उन्होंने शूटिंग पूरी की। वैसे, मिथुन पिछले 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ।  (तस्वीरें साभार : मिथुन ग्रुप ऑफ होटल्स मोनार्क ऊटी की वेबसाइट से ली गई हैं)

PREV
19
करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं मिथुन, मुंबई और ऊटी में आलीशान बंगलों के अलावा हैं कई होटल्स

16 जून, 1950 को कोलकाता में जन्में मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। हालांकि, यह नाम कभी उन्होंने फिल्मों में इस्तेमाल नहीं किया। मिथुन बॉलीवुड की उन शख्सियतों में शुमार हैं, जिनका न कोई फिल्मी बैकग्राउंड रहा और न ही इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर, लेकिन फिर भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक अलग ही पहचान बनाई है।

29

बेहद कम लोग ही जानते हैं कि केमिस्ट्री में ग्रेजुएट मिथुन फिल्मों में आने से पहले नक्सली विचारधारा के करीब थे। परिवार के दबाव में उन्होंने नक्सलवाद से दूरी बनाई और बॉलीवुड का रुख किया। मिथुन के पास मुंबई के अलावा ऊटी में भी शानदार बंगला है। उनके मुंबई वाले घर में जहां 38 कुत्ते हैं, वहीं ऊटी वाले बंगले में इसके दोगुने यानी 76 कुत्ते पाले हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन के पास करीब 258 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। 

39

मिथुन ग्रुप ऑफ होटल्स मोनार्क की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ऊटी स्थित होटल में 59 कमरे, 4 लग्जरी फर्निश्ड सुइट्स, हेल्थ फिटनेस सेंटर, इनडोर स्विमिंग पूल, लेजर डिस्क थिएटर, मिड नाइट काउ ब्वॉय बार एंड डिस्को के साथ-साथ किड्स कॉर्नर समेत हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।
 

49

वहीं मोनार्क सफारी पार्क मसिनागुड़ी में 16 बंगले, 14 ट्विन्स मचान, 4 स्टैंडर्ड रूम, मल्टीकुजीन रेस्टोरेंट और चिल्ड्रन प्ले ग्राउंड के साथ-साथ हॉर्स राइडिंग और जीप से जंगल राइड जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं। इसके अलावा, यहां नॉन एसी मचान, बंगलो और कॉटेज भी हैं।

59

मैसूर स्थित होटल में 18 वेल फर्निश्ड एसी कॉटेज, 2 एसी सुइट्स, ओपन एयर मल्टीकुजीन रेस्टोरेंट के साथ-साथ स्विमिंग पूल, पूल टेबल और ट्रेवल रिलेटेड सर्विसेस भी मौजूद हैं।

69

मिथुन कारों के बेहद शौकीन हैं। उनके पास फॉक्सवैगन, फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों के अलावा 1975 मॉडल मर्सिडीज बेंज भी मौजूद है। यह एक रियर व्हील ड्राइव कार है, जो अपने दौर में काफी बेहतरीन हुआ करती थी। मिथुन के पास फॉक्सवैगन 1975 मॉडल कार भी है।

79

मिथुन ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म 'मृगया' से की थी। इस फिल्म में दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके बाद मिथुन ने कई हिट फिल्में दीं। 

89

मिथुन अब तक करीब 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं। उन्होंने वारदात, अविनाश, जाल, डिस्को डांसर, भ्रष्टाचार, घर एक मंदिर, वतन के रखवाले, हमसे बढ़कर कौन, चरणों की सौगंध, हमसे है जमाना, बॉक्सर, बाजी, कसम पैदा करने वाले की, प्यार झुकता नहीं, करिश्मा कुदरत का, स्वर्ग से सुंदर जैसी फिल्मों में काम किया है। 

99

मिथुन चक्रवर्ती के होटल के लॉन में बना बोन फायर।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories