किम ने सबसे पहले फिल्म डर में स्पेशल अपीयरेंस किया था। इसके बाद उन्होंने मोहब्बतें, फिदा, तुमसे अच्छा कौन है, नहले पे दहला, टॉम डिक एंड हैरी, मनी है तो हनी है, यकीन, छोड़ो ना यार, ताजमहल, पद्मश्री लालूप्रसाद यादव और जिंदगी रॉक्स जैसी फिल्मों में काम किया।