Monica Bedi Birthday: अबू सलेम की इस खूबी पर मर मिटी थी मोनिका बेदी, घंटों करती थी डॉन की इस चीज का इंतजार

Published : Jan 18, 2022, 06:15 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (Abu Salem) की प्रेमिका रहीं मोनिका बेदी (Monica Bedi) 47 साल की हो गई हैं। 18 जनवरी, 1975 को पंजाब के होशियारपुर में पैदा हुईं मोनिका बेदी ने 1995 में आई तेलुगु फिल्म 'ताज महल' से डेब्यू किया था। हालांकि इसी साल वो बॉलीवुड फिल्म 'सुरक्षा' में भी नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ सुनील शेट्टी और सैफ अली खान ने काम किया था। मोनिका बेदी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहीं। खासकर डॉन अबू सलेम से रिश्तों के चलते मोनिका बेदी का फिल्मी करियर पूरी तरह चौपट हो गया। ऐसे हुई थी अबू सलेम से पहली मुलाकात..

PREV
18
Monica Bedi Birthday: अबू सलेम की इस खूबी पर मर मिटी थी मोनिका बेदी, घंटों करती थी डॉन की इस चीज का इंतजार

मोनिका बेदी (Monica Bedi) जब अपने करियर के पीक पर थीं, तभी उनका अफेयर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (Abu Salem) से हो गया। अबू सलेम और मोनिका की पहली मुलाकात 1998 में उस वक्त हुई थी, जब मोनिका दुबई में थीं। अबू सलेम ने मोनिका को फोन किया और फोन पर उसने खुद को एक बिजनेसमैन बताया। इसके साथ ही सलेम ने मोनिका को स्टेज शो का ऑफर भी दिया था। 

28

इसके बाद से दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और बातचीत का सिलसिला शुरु हो गया। मोनिका (Monica Bedi) डॉन अबू सलेम (Abu Salem) की आवाज पर फिदा हो गई थी। यहां तक कि वो उससे बात किए बिना रह भी नहीं पाती थी। कई बार मोनिका घंटों अबू सलेम के फोन का इंतजार करती रहती थीं। 

38

एक इंटरव्यू में मोनिका बेदी (Monica Bedi) ने बताया था- मुझे लगता था कि कहीं न कहीं हम-दोनों के बीच कोई कनेक्शन जरूर है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि किसी शख्स से फोन पर बातें करते-करते मैं उसे इतना चाहने लगूंगी कि फिर उससे बात किए बिन एक पल के लिए भी नहीं रह पाऊंगी।
 

48

मोनिका (Monica Bedi) के मुताबिक, अबू सलेम (Abu Salem) ने पहली मुलाकात में ही उसे अपना असली नाम नहीं बताया था। अबू मोनिका से अर्सलान अली के नाम से मिला था। दुबई से लौटने के बाद मोनिका बेदी ने सलेम को मिलने कई बार मुंबई बुलाया लेकिन सलेम हर बार बात को टाल जाता था। फिर दोबारा जब मोनिका दुबई गईं तो सलेम उसे मुंबई लौटने ही नहीं देना चाहता था।  

58

हालांकि, धीरे-धीरे मोनिका बेदी (Monica Bedi) को समझ में आने लगा कि अबू सलेम के साथ उसका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा। लेकिन सलेम किसी भी कीमत पर मोनिका को छोड़ना नहीं चाहता था। इसके बाद 18 सितम्बर 2002 के दिन मोनिका बेदी को फर्जी पासपोर्ट के चलते पुर्तगाल में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उन्हें 4 साल की सजा हुई। 

68

अबू सलेम (Abu Salem) और मोनिका बेदी (Monica Bedi) को लेकर ये खबर भी आई थी कि दोनों ने चलती ट्रेन में निकाह कर लिया था। हालांकि मोनिका ने इस पर कहा था कि मैं अबू सलेम से मोहब्बत करती थी लेकिन मैंने कभी उससे शादी नहीं की। सलेम ने भी ट्रेन में निकाह की खबर को पूरी तरह से फर्जी बताया था।

78

ज​ब तक मोनिका (Monica Bedi) सलेम से जुड़ी रही तब तक वो फिल्मों से दूर रहीं। हालांकि, इन बातों को भूलकर मोनिका ने फिर से अपने करियर की शुरुआत की और 2008 में वो बिग बॉस के सीजन 2 में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने झलक दिखला जा के सीजन 3 में भी काम किया। मोनिका दिल जीतेगी देसी गर्ल, सरस्वतीचंद्र और बंधन जैसे टीवी सीरियल्स में भी नजर आईं। 

88

फिल्मों की बात करें तो मोनिका (Monica Bedi) ने एक फूल तीन कांटे, तिरछी टोपीवाले, जंजीर, जानम समझा करो, प्यार इश्क और मोहब्बत, जोड़ी नंबर 1 जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वो कई तेलुगु, तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें :
Javed Akhtar Birthday: आखिर क्यों टूटी थी Salman Khan के पापा संग जोड़ी, साथ लिखी थी 23 हिट फिल्में

21 साल पहले Akshay Kumar से इस शर्त पर शादी को तैयार हुई थीं Twinkle Khanna, क्या जानते हैं आप

Ram Kapoor ने खरीदा हॉलिडे होम, करोड़ों के इस बंगले में है इतने बेडरूम और प्राइवेट पूल , Inside Photos

Mirzapur के कालीन भइया ने दिखाईं शादी की अनदेखी तस्वीरें, कभी इस वजह से बीवी को रखना पड़ा था होस्टल में

Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत

Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स

Recommended Stories