मोनिका बेदी (Monica Bedi) जब अपने करियर के पीक पर थीं, तभी उनका अफेयर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (Abu Salem) से हो गया। अबू सलेम और मोनिका की पहली मुलाकात 1998 में उस वक्त हुई थी, जब मोनिका दुबई में थीं। अबू सलेम ने मोनिका को फोन किया और फोन पर उसने खुद को एक बिजनेसमैन बताया। इसके साथ ही सलेम ने मोनिका को स्टेज शो का ऑफर भी दिया था।