जैकलीन फर्नांडीज :
जैकलीन फर्नांडीज का जनम 11 अगस्त, 1985 को मनामा, बहरीन में हुआ था। जैकलीन एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ मॉडल भी हैं। वो 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका की विनर रही हैं। जैकलीन ने 2009 में फिल्म अलादीन से बॉलीवुड डेब्यू किया। जैकलीन अब पूरी तरह से हिंदी फिल्मों में एक्टिव हैं। जैकलीन ने मर्डर 2, रेस 2, किक, रॉय, हाउसफुल 3, ढिशूम, जुडवा 2, ड्राइव, राधे, भूत पुलिस और अटैक जैसी फिल्मों में काम किया है।