करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Published : May 08, 2022, 08:22 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में रविवार यानी 8 मई को मदर्स डे (Mothers Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक वैसे तो हर पल अपना मां को याद करते और उनके साथ रहते है, लेकिन मदर्स डे के खआस मौके पर वे अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करने की कोशिश सरते है। आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई मदर्स के जिनकी अपने बच्चों के साथ खास बॉन्डिंग है। ये हीरोइनें अपने काम को लेकर कितनी ही बिजी क्यों न हो लेकिन अपने बच्चों के साथ वक्त बीताने का कोई मौका नहीं छोड़ती। करीना कपूर (Kareena Kapoor) से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) तक वो अपने बच्चों को शूटिंग सेट पर भी लेकर जाती है। नीचे देखें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और उनके बच्चों की बीच की स्पेशल बॉन्डिंग की फोटोज...

PREV
110
करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

आपको बता दें कि करिश्मा कपूर, ईशा देओल से लेकर शिल्पा शेट्टी, मान्यता दत्ता, दीया मिर्जा सहित एक्ट्रेसेस है, जो अपने बच्चों के खास बॉन्डिंग शेयर करती है।

210

शिल्पा शेट्टी की अपने दोनों बच्चों के साथ खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है। वे अक्सर बेटे विआन और बेटी  समीशा के साथ फोटोज शेयर करती रहती है।

310

ईशा देओल अपनी दोनों बेटियां राध्या और मायरा के साथ टाइम स्पेंड करती है। उन्होंने अपने बेटियों की परवरिश की खातिर एक्टिंग तक से दूरी बना ली थी। 

410

सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया नौमी के साथ जमकर मस्ती करती है। वे अक्सर बेटी के साथ वाली फोटोज भी करती है। 

510

ऐश्वर्या राय बच्चन की ये खासियत है कि वे जहां भी जाती है अपनी बेटी आराध्या बच्चन को साथ लेकर जाती है और इस दौरान मां-बेटी की बॉन्डिंग भी देखने लायक होती है।

610

करीना कपूर दो बेट तैमूर अली खान और जेह अली खान की मां है। करीना अपने काम के साथ दोनों बेटों संग भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करती है।

710

 दुनियाभर में रविवार यानी 8 मई को मदर्स डे (Mothers Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक वैसे तो हर पल अपना मां को याद करते और उनके साथ रहते है, लेकिन मदर्स डे के खास मौके पर वे अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करने की कोशिश सरते है।

810

दीया मिर्जा भी एक बेटे की मां है। अब उनके बेटा बड़ा हो रहा है और वो आए दिन अपनी बेटे के साथ फोटोज शेयर करती रहती है।

910

मान्यता दत्त दो बच्चों की मां है। उनको हमेशा अपने दोनों बच्चे शहरान दत्त और इकरा दत्त के साथ देखा जाता है। उन्होंने बच्चों के साथ कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है।

Recommended Stories