मुंबई। टीवी की नागिन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मौन अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) के साथ गोवा में सात फेरे लेंगी। इससे पहले बुधवार को मौनी और सूरज की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी रखी गई। मौनी की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की कई फोटोज सामने आई हैं। मेहंदी के दौरान मौनी जहां यलो कलर की ड्रेस में दिखीं तो वहीं हल्दी सेरेमनी में उन्होंने व्हाइट ड्रेस पहनी थी। मौनी रॉय की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी में उनकी खास दोस्त मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के अलावा कई टीवी सेलेब्स पहुंचे। गोवा में 7 फेरे लेंगी मौनी रॉय..
गोवा में मौनी रॉय की शादी से पहले उनके कई दोस्त मुंबई से वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। इनमें अर्जुन बिजलानी, जिया मुस्तफा, आश्का गोराडिया और ओमकार कपूर के अलावा भी कई टीवी सेलेब्स शामिल हैं।
28
मौनी रॉय की खुशियों में उनका साथ देने के लिए मंदिरा बेदी पहले ही मुंबई से गोवा आ गई थीं। मंदिरा ने सेरेमनी की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इनमें वह मौनी और सूरज के साथ प्री-वेडिंग फंक्शन एन्जॉय करती दिख रही हैं।
38
मंदिरा बेदी ने एक पक्की सहेली की तरह मौनी की हल्दी की रस्मों में पूरा साथ दिया। उन्होंने सूरज को भी जमकर हल्दी लगाई और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गाने 'मेहंदी लगा के रखना' पर जमकर डांस किया।
48
रिपोर्ट्स की मानें तो सूरज नाम्बियार के परिवार से शादी की बात करने के लिए मौनी रॉय ने अपनी दोस्त मंदिरा बेदी को ही आगे किया था। इसके बाद मौनी और सूरज की फैमिली मंदिरा बेदी के घर पर ही पहली बार मिली थीं।
58
अर्जुन बिजलानी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की कुछ इनसाइड फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। इनमें वह मेहंदी लगवा रही मौनी के पास बैठकर हंसी-मजाक करते हुए दिख रहे हैं।
68
बता दें कि गोवा में कोरोना गाइडलाइंस के चलते शादी समारोह को बेहद प्राइवेट रखा गया है। इसमें दूल्हा-दुल्हन के परिवार के अलावा उनके बेहद करीबी और खास दोस्तों को ही इनवाइट किया गया है।
78
मौनी रॉय के होने वाले दूल्हे सूरज नाम्बियार फिलहाल दुबई में रहते हैं, जहां वो बैंकर और बिजनेसमैन हैं। इसके साथ ही उनकी पुणे में इवेंट कंपनी है और सूरज बेंगलुरु के जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
88
सूरज और मौनी की पहली मुलाकात दिसंबर 2019 में दुबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। दोनों वहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। अजनबियों के रूप में दोनों की मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इसके बाद सूरज और मौनी एक दूसरे को पसंद करने लगे और डेटिंग शुरू कर दी।