Mouni Roy सूरज नाम्बियार के साथ लेने वाली सात फेरे, लव...म्यूजिक और मैरेज से जुड़ी कुछ बातें जानें

Published : Jan 17, 2022, 10:49 PM IST

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय  (Mouni Roy) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खासी चर्चा में बनी हुई हैं। 'नागिन' फेम मौनी सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। गोवा में कपल फैमिली और कुछ खास दोस्तों के बीच एक दूसरे का हाथ थामने वाले हैं। अपनी अदाओं से लाखों लोगों पर बिजली गिराने वाली अदाकारा का दिल सूरज नाम्बियार पर कैसे आ गया और इनकी फैमिली इस शादी से सहमत है या नहीं। तमाम बातें आप यहां आगे पढ़ सकते हैं...

PREV
17
Mouni Roy सूरज नाम्बियार के साथ लेने वाली सात फेरे, लव...म्यूजिक और मैरेज से जुड़ी कुछ बातें  जानें

मौनी रॉय सूरज नाम्बियार के साथ 27 जनवरी को गोवा के एक शानदार होटल में शादी करने जा रहे हैं। दोनों के परिवार वाले इस शादी से बेहद खुश हैं। अदाकारा ने सूरज के परिवारवालों का दिल पहले ही जीत लिया है। सूरज की मां रेणुका नांबियार और पिता राजा नांबियार उनके साथ कई तस्वीरें क्लिक करवा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूरज के भाई नीरज और उनकी पत्नी मौनी के बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं।

27

सूरज नाम्बियार फिलहाल दुबई में रहते हैं, जहां वो बैंकर और बिजनेसमैन हैं। इसके साथ ही उनकी पुणे में इवेंट कंपनी है और सूरज बेंगलुरु के जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। 

37

सूरज और मौनी की पहली बार मुलाकात साल 31 दिसंबर 2019 की रात दुबई के एक नाइट क्लब में हुई। दोनों वहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। अजनबियों के रूप में दोनों की मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इसके बाद सूरज और मौनी एक दूसरे को पसंद करने लगे और डेटिंग शुरू कर दी। 

47

मौनी दुबई आती जाती रहती हैं। लेकिन कपल ने उसी बिल्डिंग में एक बड़ा फ्लैट खरीदा है जहां मौनी फिलहाल रहती हैं। इंटीरियर का काम तेजी से चल रहा है।
 

57

मौनी गोवा में कुछ खास दोस्तों को बुलाने वाली हैं। जिसमें मंदिरा बेदी,आशका गोराडिया, मीत ब्रदर्स, कोरियोग्राफर राहुल और प्रतीक और डिजाइनर अनु खुराना पहुंचने वाले हैं। शादी 27 जनवरी को है लेकिन मेहमान 23 जनवरी से गोवा के होटलों में आना शुरू कर देंगे।

67

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संगीत का रिहर्सल मुंबई में हो रहा है। रॉय और नाम्बियार परिवार में वेडिंग डेस्टनिशन पर काफी विचार किया गया। राजस्थान और गोवा को लेकर काफी मंथन किया गया। जिसके बाद दोनों परिवार की सहमति से गोवा को चुना गया। 

77

मौनी के होने वाले दूल्हे राजा सूरज नाम्बियार कर्नाटक के बेंगलुरू के रहने वाले हैं। जैन समुदाय से यह ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने आर.वी.इंजीनियरिंग कॉलेज, बेंगलुरु से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

और पढ़ें:

NIA SHARMA का पोल डांस देख अचिंत कौर ने भी जताई सिखने की चाहत , निया ने उड़ाया एक्ट्रेस का मजाक

Aamir Khan-Kareena kapoor के फैंस को लग सकता है झटका, जब 'लाल सिंह चड्ढा' से जुड़ी ये बात जानेंगे

Vick kaushal संग क्वालिटी टाइम बिताने के बाद कैटरीना लौटीं मुंबई, 75 हजार की पिंक स्वेटशर्ट पहने आईं नजर

Read more Photos on

Recommended Stories