Mouni Roy Suraj Nambiar Wedding: शादी के बाद दुल्हनिया को बांहों में लेकर दूल्हे ने सबके सामने किया Kiss

मुंबई. टीवी की नागिन के नाम से मशहूर मौनी रॉय (Mouni Roy) शादी के बंधन में बंध गई हैं। मौनी ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्‍ब‍ियार (Suraj Nambiar) के साथ गोवा में मलयालम और बंगाली रीति-रिवाज से शादी की। दोनों ही रीति-रिवाजों से शादी की रस्मों को निभाते उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं कुछ देर पहले ही मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कई सारी फोटोज शेयर की है। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- सखा सप्तपदा भव । सखायौ सप्तपदा बभूव । सख्यं ते गमेयम् । सख्यात् ते मायोषम् । सख्यान्मे मयोष्ठाः । सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि शादी के बाद दूल्हा सूरज नाम्बियार अपनी दुल्हनिया को बांहों से लिए किस करता दिख रहा है। वहीं, कुछ फोटोज में मौनी शादी की रस्मों को निभाते वक्त काफी एक्साइटेड नजर आ रही है। नीचे देखें मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार की शादी से जुड़ी कुछ नई फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2022 6:45 AM IST
19
Mouni Roy Suraj Nambiar Wedding: शादी के बाद दुल्हनिया को बांहों में लेकर दूल्हे ने सबके सामने किया Kiss

मौनी रॉय को शादी के बाद हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। केंद्रीय मंत्री और क्योंकि सास भी कभी बहू थी की को-स्टार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भी लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें शादी की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- ये लड़की 17 साल पहले मेरे जीवन में आई थी। उन्होंने दावा किया कि ये नौसिखिया है, लेकिन उसकी बुद्धि ऐसी थी कि वो उन लोगों की जिंदगी में सबक के साथ गर्मजोशी और खुशियां लेकर आई, जो एक दोस्त के रूप में उनके लिए भाग्यशाली हैं। आज वो अपने एक नए सफर की शुरुआत कर रही है। भगवान उन पर अपनी कृपा बनाए रखें, उन्हें सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले। लव यू मौनी रॉय, सूरज नांबियार।

29

आपको बता दें कि गुरुवार को मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार शादी के बंधन में बंधे हैं। वहीं, शुक्रवार यानी 28 जनवरी को गोवा में पूल पार्टी और रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट में शामिल होने टीवी से जुड़े कई सेलेब्स गोवा पहुंचे चुके हैं। 

39

बता दें कि मौनी-सीरज ने पहले मलयाली रीति-रिवाज से शादी की थी। इस दौरान मौनी ने सफेद और लाला-गोल्डन बॉर्डन वाली साड़ी पहन रखी थी। साड़ी के साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी भी कैरी कर रखी थी। 

49

वहीं, सूरज गोल्डन कलर के कुर्ता-पजामा में थे। उनकी शादी में शामिल होने टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स पहले ही गोवा पहुंचे हैं। वहीं, मौनी की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी में भी परिवारवालों के अलावा दोस्तों ने भी जमकर मस्ती की थी। 

59

गोवा में हो रही मौनी रॉय की शादी में अर्जुन बिजलानी, जिया मुस्‍तफा, आश्का गोराडिया, ओमकार कपूर, मंदिरा बेदी के अलावा भी कई टीवी सेलेब्स शामिल हैं। बता दें कि गोवा में कोरोना गाइडलाइंस के चलते शादी समारोह को बेहद प्राइवेट रखा गया है। 

69

शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिवार के अलावा उनके बेहद करीबी और खास दोस्तों को ही इनवाइट किया गया है। मौनी रॉय ने सात फेरे लेने से पहले होने वाले पति सूरज नाम्बियार के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में मौनी लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। 

79

रिपोर्ट्स की मानें तो सूरज नाम्‍ब‍ियार के परिवार से शादी की बात करने के लिए मौनी रॉय ने अपनी दोस्‍त मंदिरा बेदी को ही आगे किया था। इसके बाद मौनी और सूरज की फैमिली मंदिरा बेदी के घर पर ही पहली बार मिली थीं। 

89

मौनी रॉय के दूल्हे सूरज नाम्बियार फिलहाल दुबई में रहते हैं, जहां वो बैंकर और बिजनेसमैन हैं। इसके साथ ही उनकी पुणे में इवेंट कंपनी है और सूरज बेंगलुरु के जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। 

99

सूरज और मौनी की पहली मुलाकात दिसंबर 2019 में दुबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। दोनों वहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। अजनबियों के रूप में दोनों की मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इसके बाद सूरज और मौनी एक दूसरे को पसंद करने लगे और डेटिंग शुरू कर दी।

 

ये भी पढ़ें
Shruti Haasan Birthday: जब ब्वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप के बाद बिखर गई थी जिदंगी, लग गई थी गंदी लत

Ram Lakhan @ 33: अब ऐसे दिखने लगे फिल्म के स्टार्स, किसी के पास नहीं है काम की कमी तो कोई है गुमनाम

Ajit Birth Anniversary: रियल लाइफ में की गुंड़ों की पिटाई, सीमेंट पाइप में रात गुजारने वाला ऐसे बना विलेन

Shruti Haasan Birthday: 6 साल की उम्र में श्रुति बन गई थी गायिका, स्कूल में रखा था नकली नाम

Raveena Tandon ने इस वजह से छुपाई थी बेटियों को गोद लेने की बात, 27 साल बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Shehnaaz Gill Birthday : एक्टिंग के लिए कभी भागी थी घर से, इसलिए कहा जाता है पंजाब की Katrina Kaif

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos