मुंबई. टीवी की नागिन के नाम से मशहूर मौनी रॉय (Mouni Roy) शादी के बंधन में बंध गई हैं। मौनी ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) के साथ गोवा में मलयालम और बंगाली रीति-रिवाज से शादी की। दोनों ही रीति-रिवाजों से शादी की रस्मों को निभाते उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं कुछ देर पहले ही मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कई सारी फोटोज शेयर की है। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- सखा सप्तपदा भव । सखायौ सप्तपदा बभूव । सख्यं ते गमेयम् । सख्यात् ते मायोषम् । सख्यान्मे मयोष्ठाः । सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि शादी के बाद दूल्हा सूरज नाम्बियार अपनी दुल्हनिया को बांहों से लिए किस करता दिख रहा है। वहीं, कुछ फोटोज में मौनी शादी की रस्मों को निभाते वक्त काफी एक्साइटेड नजर आ रही है। नीचे देखें मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार की शादी से जुड़ी कुछ नई फोटोज...