Published : Jan 27, 2022, 10:58 AM ISTUpdated : Jan 27, 2022, 01:06 PM IST
मुंबई. टीवी की नागिन के नाम से मशहूर मौनी रॉय (Mouni Roy) आज यानी 27 जनवरी को शादी के बंध गई हैं। मौनी ने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) के साथ गोवा में सात फेरे लिए। उनकी शादी में शामिल होने टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स पहले ही गोवा पहुंच चुके हैं। बीती शाम मौनी को मेहंदी लगाई गई और इसके बाद हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया है। दोनों ही सेरेमनी में होने वाली दुल्हन मौनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। हल्दी सेरेमनी में मौनी को उनके घरवालों के अलावा दोस्तों ने भी जमकर हल्दी लगाई। हल्दी सेरेमनी में उन्होंने व्हाइट ड्रेस पहनी थी। वहीं, फूलों की बारिश के बीच मेहंदी सेरेमनी हुई। इस दौरान मौनी ने यलो कलर की ड्रेस पहन रखी थी। नीचे देखें मौनी रॉय और सूरर नामिब्यार की हल्दी-मेहंदी से जुड़ी वायरल हो रही नई फोटोज...
गोवा में मौनी रॉय की शादी से पहले उनके कई दोस्त मुंबई से वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। इनमें अर्जुन बिजलानी, जिया मुस्तफा, आश्का गोराडिया, ओमकार कपूर, मंदिरा बेदी के अलावा भी कई टीवी सेलेब्स शामिल हैं।
210
अपनी दोस्त मौनी राय की शादी में पहुंचे अर्जुन बिजलानी ने भी होने वाली दुल्हनिया को हल्दी लगाई। इस दौरान आसपास खड़े मेहमानों ने जमकर फूलों की बारिश भी की।
310
मौनी रॉय की शादी में उनकी खास दोस्त अश्विनी अय्यर भी पहुंची। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों सहेलियां एक-दूसरे को गले लगाए खुश नजर आ रही है।
410
मौनी रॉय ने सात फेरे लेने से पहले होने वाले पति सूरज नाम्बियार के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में मौनी लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने फोटो शेयर कर सूरत को अपना सबकुछ बताया था।
510
हल्दी सेरेमनी में मौनी रॉय ने होने वाले दूल्हे तो अपने हाथों से हल्दी लगााई थी। हल्दी लगाने के बाद दूल्हे पर खूब फूल भी बरसाए थे।
610
हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के दौरान शादी में शामिल होने आए मेहमानों ने दुल्हनिया मौनी रॉय पर पीले रंग के फूलों की बरसात भी की थी।
710
रिपोर्ट्स की मानें तो सूरज नाम्बियार के परिवार से शादी की बात करने के लिए मौनी रॉय ने अपनी दोस्त मंदिरा बेदी को ही आगे किया था। इसके बाद मौनी और सूरज की फैमिली मंदिरा बेदी के घर पर ही पहली बार मिली थीं।
810
बता दें कि गोवा में कोरोना गाइडलाइंस के चलते शादी समारोह को बेहद प्राइवेट रखा गया है। इसमें दूल्हा-दुल्हन के परिवार के अलावा उनके बेहद करीबी और खास दोस्तों को ही इनवाइट किया गया है।
910
मौनी रॉय के होने वाले दूल्हे सूरज नाम्बियार फिलहाल दुबई में रहते हैं, जहां वो बैंकर और बिजनेसमैन हैं। इसके साथ ही उनकी पुणे में इवेंट कंपनी है और सूरज बेंगलुरु के जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
1010
सूरज और मौनी की पहली मुलाकात दिसंबर 2019 में दुबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। दोनों वहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। अजनबियों के रूप में दोनों की मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इसके बाद सूरज और मौनी एक दूसरे को पसंद करने लगे और डेटिंग शुरू कर दी।