मौनी ने पूरे वेडिंग में अलग-अलग लुक को अपनाया। साउथ इंडियन वेडिंग के लिए वो पूरी तरह उधर के परिधान को चुना। उन्होंने हैवी ज्वेलरी और व्हाइट रेड साड़ी पहनकर सूरज नंबियार का हाथ थामा। इसके बाद शाम को उन्होंने बंगाली रीति रिवाज से शादी की। उन्होंने रेड लहंगा और ज्वेलरी पहन कर बंगाली दुल्हन बनीं।