पेट में बच्चा लिए मौसमी चटर्जी ने शूट किया था रेप सीन, एक डर की वजह से कांप गई थी बुरी तरह

मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) 74 साल की हो गई है। उनका जन्म 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में हुआ था। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मौसमी ने फिल्मों में डेब्यू करने से पहले ही शादी कर ली थी। और शादी के बाद भी उन्होंने इंडस्ट्री में सफलता हासिल की। अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाली मौसमी फिलहाल सिल्वर स्क्रीन से दूर है। वे कभी-कबार किसी फिल्म में नजर आ जाती है। उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड इंडस्ट्री के हर सुपरस्टार के साथ काम किया। आपको बता दें कि 70 के दशक में आई एक फिल्म में मौसमी ने रेप सीन दिया था और ये सीन उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान शूट किया था। उनके लिए ये सीन करना किसी हादसे से कम नहीं था। नीचे पढ़ें मौसमी चटर्जी की जिंदगी से जुड़ी से कुछ अनसुनी कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2022 5:53 AM IST / Updated: Apr 26 2022, 04:48 PM IST
17
पेट में बच्चा लिए मौसमी चटर्जी ने शूट किया था रेप सीन, एक डर की वजह से कांप गई थी बुरी तरह

आपको बता दें कि मौसमी चटर्जी जब 10वीं क्लास में पढ़ती थी तभी घरवालों ने उनकी शादी कर दी थी। उन्होंने बांग्ला फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की और 60 के दशक में बॉलीवुड में आई।

27

वैसे, आपको बता दें कि मौसमी चटर्जी का असली नाम इंदिरा चटर्जी है, लेकिन बंगाली फिल्मों के निर्देशक तरुण मजूमदार ने उनका नाम चेंज कर दिया था। मौसमी को बचपन से ही एक्टिंग से शौक था और यहीं वजह है कि वे कम उम्र में ही इस फील्ड में आ गई।

37

अपने करियर के सबसे बड़े हादसे के बारे में मौसमी चटर्जी ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था- मैंने 1972 में आई फिल्म रोटी कपड़ा और मकान की शूटिंग प्रेंग्नेसी के दौरान की थी। फिल्म में मेरा रेप सीन और इसकी शूटिंग के दौरान मैं कापी घबरा गई थी।

47

मौसमी चटर्जी ने बताया था- फिल्म में रेप सीन की शूटिंग के दौरान मेरे ऊपर बहुत ज्यादा आटा गिर गया था और अपनी हालत देखकर मैं फूट-फूटकर रोने लगी थी। शूट के दौरान में प्रेग्नेंट थी और अचानक नीचे गिर गई थी,जिससे ब्लिडिंग शुरू हो गई थी। मुझे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था। मेरी किस्मत अच्छी थी कि मेरे बच्चे को कुछ नहीं हुआ था।

57

आपको बता दें कि रोटी कपड़ा और मकान में मौसमी चटर्जी का ये सीन खूब सुर्खियों में रहा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस सीन को सूट करना उनके लिए आसान नहीं था। रेप सीन के लिए उन्होंने दो ब्लाउज पहने थे। 

67

आपको बता दें कि मौसमी चटर्जी के लिए ये बात फेमस है कि फिल्मों में उन्हें रोने वाले सीन करने के लिए आंखों में ग्लिसरीन डालने की कभी जरूरत नहीं पड़ी, उनके आंसू अपने आप ही निकल जाते थे। 

77

मौसमी चटर्जी ने जीतेंद्र, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, ऋषि कपूर, संजीव कुमार, विनोद खन्ना, मनोज कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, सुनील दत्त जैसे सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने बालिका वधू, अनुराग, कच्चे धागे, उमर कैद, सबसे बड़ा रुपैया, पूल खिले है गुलशन- गुलशन, स्वर्ग- नर्क, प्रेम बंधन, मंजिल, बेनाम, वक्त की आवाज, वतन के रखवाले जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें
KGF 2 ही नहीं सलमान-आमिर सहित इन स्टार्स की फिल्मों ने भी मचाया हंगामा, बनाई 300 करोड़ के क्लब में पैठ

आमिर खान की बेटी आइरा ने बिकिनी पहन पूल में लगाई डुबकी, देखें कुछ हॉट तस्वीरें

विवादों से भरी पड़ी है अरिजीत सिंह की लाइफ, सलमान खान से भी ले चुके है पंगा, इस कारण हुए थे अरेस्ट भी

इतने मर्दों के बीच अकेली ये काम करती दिखी भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला, ब्रा-निकर में दिखाया सेक्सी लुक

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos