मौसमी चटर्जी के दामाद का खुलासा, बोला मौत के बाद बेटी का चेहरा तक देखने नहीं आई मां

मुंबई. मौसमी चटर्जी की बेटी पायल सिन्हा का 13 दिसंबर को निधन हो गया था। पायल लंबे समय से बीमार चल रही थीं और वे करीब ढाई साल से कोमा में थी। उन्हें जुवेनाइल डायबिटीज थी। पत्नी पायल के मौत के 6 दिन बाद उनके पति और मौसमी के दामाद डिकी सिन्हा ने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए और कुछ चौंकाने वाली खुलासे किए। जानकारी के अनुसार, पायल ने साल 2010 में बिजनेसमैन डिकी सिन्हा से शादी की थी। 2016 में मौसमी के पति जयंत मुखर्जी, डिकी और पायल के बीच बिजनेस को लेकर विवाद हुआ था, जिससे उनके संबंध खराब हो गए थे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2019 6:55 AM IST / Updated: Dec 21 2019, 03:19 PM IST
16
मौसमी चटर्जी के दामाद का खुलासा, बोला मौत के बाद बेटी का चेहरा तक देखने नहीं आई मां
एंटरटेनमेंट साइट स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में डिकी ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को नकारते हुए कहा- "ससुरालवालों के साथ मेरा रिश्ता ठीक नहीं है। हालांकि, मुझे उनसे कोई ईश्यू नहीं है। मुझे मेरी पत्नी से कोई समस्या नहीं थी। मेरी पत्नी आखिरी सांस तक मेरे साथ थी। मुझे पर जो लापरवाही का इल्जाम लगाकर केस किया था वो भी मैंने जीत लिया था।"
26
डिकी ने सास मौसमी पर आरोप लगाते हुए कहा- "मौसमी ने पायल के मरने के बाद उसका चेहरा तक नहीं देखा। वो फ्यूनरल में भी नहीं आई थी। वो श्मशान घाट तक भी नहीं पहुंची थी। पायल के पापा और बहन ही फ्यूनरल में आए थे। यहां तक कि जब पायल जिंदा थी तब भी उसकी बहन मेघा ने एक बार उसे जबरदस्ती प्रसाद खिलाने की कोशिश की थी।"
36
डिकी ने बताया मौसमी ने पायल की बीमारी को एक अहम मुद्दा बना दिया था। पायल की देखभाल को लेकर कुछ सेलेब्स ने मेरी तारीफ की, जिसके बाद मौसमी ने लड़ाई शुरू की और इसे पब्लिक किया। पिछले 2 महीनों में अस्पताल में रहने के दौरान मौसमी 5 मिनट के लिए केवल 5 बार बेटी को देखने अस्पताल आईं थी। मेरे पास सबूतों की रिकॉर्डिंग है। मैंने उन्हें कभी भी पायल को देखने से मना नहीं किया था।
46
बता दें कि पायल लगभग ढाई साल से कोमा में थी, लेकिन दो बार वो होश में आईं थी। उसे सपोर्ट के जरिए जिंदा रखने की कोशिश की जा रही थी। हालांकि बाद में, कुछ कॉम्प्लिकेशन हो गए। इस पूरी बीमारी के दौरान, उसका दो बार ऑपरेशन हुआ। एक बार ब्रेन सर्जरी की गई थी।
56
बता दें, पायल कोमा में थीं। उनके पति डिकी सिन्हा उन्हें अस्पताल से घर ले आए थे। मगर मौसमी और उनके पति जयंत मुखर्जी ने दामाद पर उनकी बेटी की सही देखभाल ना करने के गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि डिकी ने पायल की फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट बंद करवा दी है। बेटी की बिगड़ती तबीयत के बाद मौसमी और उनके पति ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
66
मौसमी ने ये भी दावा किया था कि डिकी उन्हें पायल की मेडिकल रिपोर्ट्स तक नहीं दिखा रहे थे। इस मामले में 20 नवंबर. 2018 को मौसमी ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसमें बेटी की जिंदगी बचाने के लिए जल्दी से जल्दी मदद की अपील की थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos