नुसरत जहां ने जब तीज का त्यौहार मनाया था तो उन्होंने हिंदू दुल्हन की तरह साज श्रृंगार किया था। इस पर भी हो हल्ला मचा था। इंटरनेट यूजर्स ने उनसे कहा था कि - शर्म करो, इस्लाम का पैगाम भूल गई क्या ? वहीं दूसरे नेटीजन्स ने उनसे कहा -मुस्लिम होकर बिंदी, सिंदूर लगाती हो, तुम इस पर शर्म आनी चाहिए ।