1- एंटीलिया :
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी संपत्ति मुकेश अंबानी का आलीशान बंगला ‘एंटीलिया’ है। रिपोर्ट के मुताबिक, 27 मंजिला इस इमारत की कीमत 12 हजार करोड़ रुपए है। साउथ मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर एंटीलिया 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना है। 2010 में बनकर तैयार हुए इस घर की देखरेख 600 कर्मचारी करते हैं। एंटीलिया के नीचे के शुरुआती 6 फ्लोर पार्किंग के लिए हैं। इनमें एक साथ 168 कारें पार्क हो सकती हैं। पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल और उसके ऊपर आउटडोर गार्डन बना है। अंबानी के इस घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए 9 लिफ्ट लगी हैं। घर में 1 स्पा और मंदिर भी है। इसके अलावा यहां योगा स्टूडियो, एक आइसक्रीम रूम, तीन स्विमिंग पूल और हैलीपेड भी है।