24 की उम्र में ईशा अंबानी ने करवाया था पहला फोटोशूट, यूं हुई थी तैयार, पहने थे ऐसे कपड़े

मुंबई. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी अक्सर ही अपनी स्टाइल और ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। ईशा के लुक में वक्त के साथ काफी चेंज देखने को मिलता है। कम ही लोग जानते है कि ईशा ने 24 साल की उम्र में यानी 2015 में अपना पहला फोटोशूट करवाया था। हाल ही में उनका ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बता दें कि ईशा अभी 28 साल की हैं। बता दें कि ईशा अपने पापा मुकेश अंबानी के बेहद करीब है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2020 1:18 PM IST / Updated: Mar 01 2020, 10:26 AM IST
110
24 की उम्र में ईशा अंबानी ने करवाया था पहला फोटोशूट, यूं हुई थी तैयार, पहने थे ऐसे कपड़े
'फेमिना' मैगजीन 2015 के लिए ईशा का ये फोटोशूट उनके ही घर एंटीलिया में हुआ था। इसमें वे ऑफिशियल से लेकर जंपसूट तक में नजर आई थीं।
210
ईशा का मेकअप बॉलीवुड के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने किया था।
310
बता दें कि रिलायंस ज्वाइन करने से पहले वो अमेरिका में ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म मैकिंसे में काम कर चुकी हैं।
410
ईशा ने येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रैजुएशन किया है। उन्हें पियानो बजाना बेहद पसंद है।
510
ईशा ने 2016 अप्रैल में रिलायंस का फैशन पोर्टल एजीओ लॉन्च किया था। इस फैशन ब्रांड की बागडोर खुद ईशा अंबानी संभाल रहीं हैं।
610
मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं। इसमें ईशा और आकाश जुड़वा हैं।
710
ईशा की शादी 2018 में पीरामल ग्रुप के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद से हुई थी।
810
ईशा और आनंद को शादी में 450 करोड़ रुपए का बंगला गुलीटा तोहफे में मिला था।
910
दक्षिण मुंबई के वर्ली में स्थित इस बंगले की खास बात ये है कि इसे ईशा के ससुर और आनंद पीरामल के पिता अजय पीरामल ने 2012 में खरीदा था। उन्होंने इसे अपनी बहू और बेटे को शादी के तोहफे के तौर पर गिफ्ट किया था।
1010
फोटोशूट के दौरान पोज देती ईशा अंबानी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos