मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की प्री-वेडिंग पार्टी में पति अभिषेक के साथ ऐश्वर्या राय ने लगाए थे खूब ठुमके

मुंबई/ उदयपुर. कंगना रनोट (kangana ranaut) के भाई अक्षत की शादी लेक सिटी उदयपुर में हुई। अक्षत के फेरे रस्में शुरू हो चुकी है। कंगना ने इसके लिए द लीला पैलेस के शीश महल को चुना है। बता दें कि द लीला पैलेस होटल को 2019 में न्यूयॉर्क ट्रैवल मैगजीन द्वारा विश्व का सर्वश्रेष्ठ होटल चुना गया था। कंगना ने द लीला पैलेस होटल को 14 नवंबर तक के लिए बुक किया है। इसी होटल में 2018 में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की बेटी ईशा अंबानी (isha ambani) की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किए गए थे। अंबानी की बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स और फैमिली फ्रेंड्स शामिल हुए थे। ईशा की प्री-वेडिंग फंक्शन में ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) ने पति अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) के साथ अपनी ही फिल्म गुरु के गाने पर जमकर डांस किया था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2020 6:34 AM IST / Updated: Nov 17 2020, 10:45 AM IST
112
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की प्री-वेडिंग पार्टी में पति अभिषेक के साथ ऐश्वर्या राय ने लगाए थे खूब ठुमके

उदयपुर में हुए ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में ऐश-अभिषेक ही नहीं बल्कि शाहरुख खान, गौरी खान, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, आमिर खान, सलमान खान सहित मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी, आकाश अंबानी, करन जौहर सहित कई सेलेब्स ने डांस किया था। मुकेश अंबानी ने बेटी की संगीत सेरेमनी में उसकी सबसे फेवरेट सिंगर बियोंसे को भी परफॉर्म करने के लिए इनवाइट किया। 
 

212

बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन में मां नीता अंबानी ने भी डांस पेश किया था। उन्होंने इस मौके पर कृष्णलीला पेश की थी।

312

ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक के साथ खूब ठुमके लगाए थे। ऐश ने जहां सिल्वर पिंक कलर का लहंगा कैरी किया था वहीं अभिषेक ने लाल शेरवानी और सफेद पजामा पहना था।
 

412

शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी।

512

कैटरीना कैफ ने भी ईशा की संगीत सेरेमनी में डांस किया था। इस मौके पर जाह्नवी कपूर, करिश्मा कपूर, परिणीति चोपड़ा भी मौजूद थी। 

612

पापा मुकेश अंबानी और पति आनंद पीरामल का हाथ थामे प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंची थी ईशा अंबानी।

712

आमिर खान पत्नी किरण राव के साथ उदयपुर पहुंचे थे।

812

ईशा अंबानी ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में एक से बढ़कर एक आउटफिट्स कैरी किए थे। 

912

यूएस की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन भी इस मौके पर मौजूद थी। 

1012

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के साथ यूएस की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन। 

1112

ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए पैलेस को बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया था।

1212

अमेरिकी सिंगर बियोंसे ने इस मौके पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos