आपको बता दें कि कुछ ही घंटों की परफॉर्मेंस के लिए बियोंसे ने अंबानी से 5 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। बियोंसे के बर्थडे के मौके पर आज आपको उनके मालिबू, कैलिफोर्निया मेंशन की कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं। अंदर से दिखने में ये मेंशन किसी महल से कम नहीं है। वैसे आपको बता दें कि उनके पास कई आलीशान और शानदार मेंशन हैं।