मुमताज ने आगे बताया कि मेरी जांघें मोटी थी और मैं सोचती थी कि बिकिनी मुझ पर अच्छी नहीं लगेगी। फिरोज ने कहा था कि अगर सीन शूट के बाद उन्हें अच्छा नहीं लगा तो वो उसे हटा देंगे। जिसके बाद उन्होंने बिकिनी पहनी। उन्होंने जब खुद को सीन में देखा तब उन्हें लगा कि वो वाकई में सेक्सी लग रही हैं।