बीड़ी फूंकते हुए नम्रता मल्ला ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, स्मोक को लेकर दी अपनी राय तो फैंस ने लिए मजे

एंटरटेनमेंट डेस्क. नम्रता मल्ला (Namrata Malla ) भले ही किसी फिल्म में नजर नहीं आई हों लेकिन वो इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती है जिसे देखकर फैंस के पसीने छूट जाते हैं। अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जाने जानेवाली भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर स्मोक करते हुए बोल्ड तस्वीरें शेयर की है। जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं। आइए नीचे देखते हैं नम्रता मल्ला का बोल्ड फोटोशूट...

Nitu Kumari | Published : May 28, 2022 7:10 AM IST
16
बीड़ी फूंकते हुए नम्रता मल्ला ने करवाया बोल्ड फोटोशूट,  स्मोक को लेकर दी अपनी राय तो फैंस ने लिए मजे

नम्रता मल्ला के इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस फोटोज की भरमार है। ज्यादातर वो ब्रा या बिकिनी में ही फोटोज शेयर करती हैं। लेकिन जब वो ट्रेडिशनल आउटफिट पहनती है तो उसे इस अंदाज से कैरी करती है कि वो हॉटनेस की हर हद पार कर देती है।

26

लेटेस्ट फोटोशूट में कुछ ऐसा ही अंदाज नम्रता मल्ला का दिखा है। भोजपुरी अदाकारा ने साड़ी को ब्रा के साथ पेयर किया है। इसके साथ वो स्टूल पर इस अंदाज में बैठी हैं कि ना चाहते हुई भी लोगों की निगाह उनपर जाकर टिक जाती है।

36

खुले बालों और बोल्ड क्लीवेज फ्लॉन्ट करती नम्रता स्मोक करती दिख रही हैं। बीड़ी के धुएं के साथ वो बोल्ड पोज देती दिख रहीहैं। 

46

तस्वीरों को शेयर करते हुए नम्रता मल्ला ने लिखा,'#nosmoking मैं कभी स्मोक नहीं करती।' उनके पोस्ट पर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा,'स्मोकिंग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।' एक ने लिखा,'हॉट एंड बोल्ड।' वहीं एक फैंस ने लिखा,'क्या मजाक है।' गॉर्जियस, हॉट, सेक्सी जैसे कमेंट की तो भरमार हो गई है नम्रता के पोस्ट पर।

56

खेसारी लाल यादव के साथ दो घूंट गाने से नम्रता मल्ला फेमस हो गईं।  ग्लैमरस और फैशन की इंडस्ट्री में करियर बनाने की चाहत रखने वाली नम्रता तेलुगू इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। वो एक फिल्म में आइटम नंबर करने वाली हैं।

66

नम्रता मल्ला सोशल मीडिया के जरिए हर महीने हजारों रुपए बनाती हैं। विज्ञापन और डांस क्लास और अन्य प्रोजक्ट्स के जरिए भी उनकी कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ  नेट वर्थ 51 से 60 लाख के बीच है।

और पढ़ें:

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया हैं बेहद ग्लैमरस, सेक्स से लेकर एडल्ट मूवी तक...प्राइवेट लाइफ को लेकर खोले कई राज

बिखरे बाल और शॉर्ट ड्रेस में श्रद्धा कपूर ने कराया फोटोशूट, फैंस का दिल हुआ पिंक-पिंक

चाची से पैसे उधार लेकर मुंबई आए पृथ्वीराज कपूर कैसे बन गए बॉलीवुड के 'पितामह',जानें 10 दिलचस्प बातें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos