Nanda Anniversary: 50 पार करने के बाद की थी सगाई, लेकिन 1 खौफनाक हादसे के कारण नहीं बन पाई सुहागन

मुंबई. वेटरन एक्ट्रेस नंदा (Nanda) की 83वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 8 जनवरी, 1939 को कोल्हापुर में हुआ था। उनका पूरा नाम नंदा कर्नाटकी था। बॉलीवुड में शुरू में नंदा की इमेज छोटी बहन की थी। उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में ज्यादातर फिल्मों में छोटी बहन के रोल ही मिलते थे। लेकिन उन्‍होंने बाद में इसे बखूबी बदला। अपनी उम्र के बेहतर साल परिवार को देने वाली नंदा को अधेड़ उम्र में उस दौर के फिल्ममेकर मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) से प्यार हुआ था। 1992 में तकरीबन 53 साल की उम्र में नंदा ने उनसे सगाई भी की थी। लेकिन उनके नसीब में सुहागन होना नहीं लिथा था। शादी के पहले ही अपनी लाइलाज बीमारी के चलते मनमोहन देसाई ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद नंदा ने कभी शादी नहीं की। नीचे पढे़ं नंदा की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2022 7:01 AM IST
19
Nanda Anniversary: 50 पार करने के बाद की थी सगाई, लेकिन 1 खौफनाक हादसे के कारण नहीं बन पाई सुहागन

नंदा अपने दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उन्होंने पांच साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। उस दौरान वो लीड एक्टर की छोटी बहन का किरदार निभाया करती हैं। लेकिन बाद में उन्होंने अपनी इमेज बदली और फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया। 

29

1944 जब वे पांच साल की थीं। एक दिन वो स्कूल से लौटीं तो उनके पिता ने कहा कि कल तैयार रहना। फिल्म के लिए तुम्हारी शूटिंग है। इसके लिए तुम्हारे बाल काटने होंगे। बता दें कि नंदा के पिता विनायक दामोदर कर्नाटकी मराठी फिल्मों के सफल एक्टर और निर्देशक थे। बाल काटने की बात सुनकर नंदा नाराज हो गईं थी।

39

एक इंटरव्यू में नंदा ने बताया था- मैंने पिता जी से कहा मुझे कोई शूटिंग नहीं करनी। हालांकि, मां के समझाने पर मैं शूटिंग पर जाने को राजी हुईं। वहां मेरे बाल लड़कों की तरह छोटे-छोटे काट दिए गए। इस फिल्म का नाम था मंदिर। फिल्म के इसके निर्देशक नंदा के पिता दामोदर ही थे। फिल्म पूरी होती इससे पहले ही नंदा के पिता का निधन हो गया। घर की आर्थिक हालत बिगड़ने के चलते नंदा के छोटे कंधों पर जिम्मेदारी आ गई। मजबूरी में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया। 

49

1959 में नंदा ने फिल्म छोटी बहन में बलराज सहानी और रहमान की अंधी बहन का रोल प्ले किया था। उनका किरदार इतना पसंद आया था कि उस दौरान लोगों ने उन्हें सैकड़ों राखियां भेजी थीं। इसी साल राजेंद्र कुमार के साथ उनकी फिल्म धूल का फूल सुपरहिट रही। इस फिल्म ने नंदा को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। बहन के रोल उनका पीछा नहीं छोड़ रहे थे। नंदा एक बार फिर 1960 की फिल्म काला बाजार में देव आनंद की बहन बनीं। 

59

बता दें कि नंदा ने 1961 में आई फिल्म हम दोनों में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया। फिल्म हिट रही। इसके बाद उन्हें लीड एक्ट्रेस के रोल ऑफर होने लगे। सबसे ज्यादा 9 फिल्में शशि कपूर के साथ कीं। उन्होंने उनके साथ 1961 में चार दीवारी और 1962 में मेंहदी लगी मेरे हाथ जैसी फिल्में कीं लेकिन शशिकपूर के साथ सुपरहिट फिल्म रही जब जब फूल खिले। इस फिल्म ने नंदा को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। 

69

1972 में आई मनोज कुमार की फिल्म शोर बतौर एक्ट्रेस नंदा की अंतिम हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने मनोज कुमार की पत्नी का रोल निभाया था। इस फिल्म में अपनी छोटी सी भूमिका में नंदा ने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी थी।
 

79

शोर फिल्म में काम करने के बाद अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए नंदा ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया। इस दौरान उनकी परिणीता, प्रायश्चित, कौन कातिल, असलियत और नया नशा जैसी फिल्में आईं, लेकिन ये सभी फ्लॉप रहीं। फिल्मों की असफलता को देखते हुए नंदा ने इंडस्ट्री से किनारा कर लिया।

89

परिवार की जिम्मेदारियां उठाने में उन्हें अपने बारे में सोचने का कभी मौका ही नहीं मिला। डायरेक्टर मनमोहन देसाई से वो बेपनाह मोहब्बत करती थीं। देसाई भी उन्हें चाहते थे। लेकिन बेहद शर्मीली नंदा ने मनमोहन को कभी अपने प्यार का इजहार करने का मौका ही नहीं दिया और उन्होंने शादी कर ली।

99

मनमोहन की शादी के बाद नंदा गुमनामी के अंधेरों में खो गईं। मनमोहन भी अपनी जिंदगी में बिजी हो गए। लेकिन कुछ समय बाद उनकी पत्नी का निधन हो गया। इसके बाद मनमोहन ने फिर से नंदा के नाम मोहब्बत का पैगाम पहुंचाया। नंदा ने उसे कबूल कर लिया। उस दौरान नंदा 52 साल की हो चुकी थीं। 1992 में 53 साल की नंदा ने उनसे सगाई की। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। मनमोहन अपनी लाइलाज बीमारी से काफी परेशान रहते थे और उन्होंने एक दिन आत्महत्या कर ली। इसके बाद नंदा ने किसी से शादी नहीं की। 

 

ये भी पढ़ें
Nusrat Jahan Birthday: प्यार, शादी और फिर धोखा, कुछ ऐसे विवादों से भरी पड़ी है एक्ट्रेस की लाइफ

Yash Birthday: करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ सुपरस्टार लेकिन इस कारण पापा आज भी हैं बस ड्राइवर

Sagarika Ghatge Birthday: नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर सागरिका कैसे बनी क्रिकेटर जहीर की हमसफर, जानें लव स्टोरी

Irrfan Khan Birthday: मौत से पहले पत्नी बच्चों के लिए इतनी प्रॉपर्टी छोड़ गए इरफान, 1 फिल्म के लेते थे इतने Cr

दुधमुंही बेटी से Corona के चलते 36 घंटे से दूर है Kumkum Bhagya की एक्ट्रेस, ब्रेस्टफीड कराने में आ रही दिक्कत

Swara Bhasker हुईं कोरोना पॉजिटिव, वैक्सीन की डबल डोज लेने के बाद भी हुईं संक्रमण की शिकार

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos