Om Puri Anniversary: पटरियों पर बिता बचपन, ढाबे पर धोए बर्तन, विवादों से भरी रही पर्सनल लाइफ

मुंबई. शानदार अदायगी और किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर ओम पुरी (Om Puri) की आज 5वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 6 जनवरी, 2017 को मुंबई में हुआ था। अपनी एक्टिंग के लिए दो बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड, पद्मश्री अवॉर्ड और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड हासिल करने वाले ओम पुरी का बचपन बेहद तंगहाली और गरीबी में बीता। उन्हें अपने और परिवार का पेट पालने के लिए महज 6 साल की उम्र से ही संघर्ष करना पड़ा। वे रेल की पटरियों से कोयला बीनकर घर लाया करते थे। सात साल की उम्र में वे ढाबे पर गिलास धोने का काम किया करते थे। वे सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर कॉलेज पहुंचे। उस समय भी वो छोटी-मोटी नौकरियां कर गुजारा करते थे। कॉलेज में ही यूथ फेस्टिवल में नाटक में हिस्सा लेने के दौरान उनकी जान-पहचान पंजाबी थिएटर के पिता हरपाल तिवाना से हुई। यहीं से उन्हें वो रास्ता मिला जिसने आगे चलकर उन्हें मंजिल तक पहुंचाने में मदद की। नीचे पढ़ें आखिर क्यों विवादों से भरी रही ओम पुरी की जिंदगी...

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2022 7:32 AM IST

18
Om Puri Anniversary: पटरियों पर बिता बचपन, ढाबे पर धोए बर्तन, विवादों से भरी रही पर्सनल लाइफ

बता दें कि ओम पुरी के पिता रेलवे और आर्मी में काम करते थे। एक बार उनके पिता को सीमेंट चोरी करने के आरोप में जेल जाना और यहीं से उनके परिवार के बुरे दिन शुरू हुए। पिता के जेल जाने के बाद घर खर्च चलाने के लिए ओम पुरी ने चाय की दुकान कप धोने और रेलवे ट्रेक से कोयला उठाने का काम किया। ये बात खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कही थी।

28

नाटकों में काम करते-करते वे पंजाब से दिल्ली आए और एनएसडी में दाखिला लिया। हालांकि, यहां भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। एनएसडी में उन्हें ये महसूस हुआ कि अपने साथियों की तुलना में उनकी इंग्लिश बहुत खराब है। वो इस बात को लेकर वे मायूस हो जाया करते थे। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इंग्लिश सीखी। 

38

एनएसडी में पढ़ाई करते हुए ओम पुरी की मुलाकात शबाना आजमी से हुई थी। इस दौरान शबाना ने उन्हें देखकर कहा था- पता नहीं कैसे-कैसे लोग हीरो बनने चले आते हैं। ये बात और है कि बाद में शबाना और ओम ने धारावी, मृत्युदंड, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, सिटी ऑफ जॉय जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था।

48

एनएसडी के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग का कोर्स करने के बाद ओम मुंबई आए और धीरे-धीरे फिल्मों में खुद के लिए अलग जगह बनाई। कला फिल्मों से टेलीविजन, कमर्शियल और हॉलीवुड की फिल्मों तक का सफर उन्होंने अपने दम पर तय किया। 

58

उनकी इस सफलता के बारे में उनके दोस्त और एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने लिखा था- ओम प्रकाश पुरी से ओम पुरी बनने तक की पूरी यात्रा का मैं चश्मदीद गवाह रहा हूं, एक दुबले-पतले चेहरे पर कई दागों वाला युवक जो भूखी आंखों और लोहे के इरादों के साथ एक स्टोव, एक सॉसपैन और कुछ किताबों के साथ एक बरामदे में रहता था, अंतरराष्ट्रीय स्तर का कलाकार बन गया।

68

ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने 2009 में उनकी बायोग्राफी, अनलाइकली हीरो- द स्टोरी ऑफ ओम पुरी लॉन्च की थी। इस किताब में नंदिता ने खुलासा किया था कि ओम ने महज 14 साल की उम्र में अपनी 55 साल की कामवाली से संबंध बनाए थे। किताब के जरिए बताया कि मामा के घर पर काम करने वाली 55 साल की नौकरानी से उन्हें प्यार हो गया था। एक दिन घर की लाइट गुल हो गई। नौकरानी ने मौका देखकर उन्हें पकड़ लिया। तब ओमपुरी ने पहली बार नौकरानी के साथ संबंध बनाए थे। वो नौकरानी ओमपुरी का पहला प्यार थी। 

78

इतना ही नहीं नंदिता, ओम पुरी पर मारपीट तक के आरोप लगा चुकी है। दोनों के बीच बाद में विवाद इतना बढ़ गया था कि नंदिता ने उन पर घरेलू हिंसा का तक आरोप लगाया था। मामला पुलिस में भी पहुंचा था और आखिरकार 2013 में दोनों ने तलाक ले लिया था।

88

ओम पुरी ने भूमिका, स्पर्श, आक्रोश, कलयुग, जाने भी दो यारों, अर्ध सत्या, मंडी, गुप्त, चाची 420, चोर मचाए शोर, मकबूल, मालामाल वीकली, दबंग, द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने करीब 20 से ज्यादा इंग्लिश फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया था।

 

ये भी पढ़ें
Somy Ali ने Salman Khan के पेरेंट्स को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया किस वजह से हुआ था ब्रेकअप

Bindiya Goswami Birthday: गोलमाल की एक्ट्रेस को आज भी है पति से इतनी बड़ी शिकायत, घर से भाग इनसे की दूसरी शादी

AR Rahman Birthday: पढ़ने में बेहद कमजोर ए आर रहमान करना चाहते थे सुसाइड, एक फकीर ने बदल दी जिंदगी

Bigg Boss 15: एक गेम ने खोल दी तेजस्वी प्रकाश की पोल, ब्रश करने और नहाने से दूर भागती हैं अदाकारा

Pawan Singh Birthday: कभी ऐसे दिखते थे पवन सिंह, अब लोग एक्टर को कहते हैं भोजपुरी फिल्मों का Salman Khan

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos