लाल-पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी सलमान खान की हीरोइन, परिवार संग ऋषिकेश में की गंगा आरती

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म मैंने प्यार किया में काम करने वाली भाग्यश्री (Bhagyashree) यूं तो फिल्मों में कम ही दिखाई देती है, लेकिन वे लाइमलाइट में बनी रहती है। हाल ही में उनकी और उनके परिवार की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे नवरात्रि के मौके पर ऋषिकेश में गंगा आरती करती नजर आ रही है। इस दौरान उनकी पूरी फैमिली ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। भाग्यश्री ने इस मौके पर लाल-पीली रंग की साड़ी पहन रखी थी। उनके बाल खुले थे और वे सिम्पल लुक में भी बेहद खूबसूरत नजर आई। इतना ही नहीं आपको बता कि भाग्यश्री अयोध्या में होने वाली रामलीला में भी सीता का रोल प्ले करती नजर आएंगी। नीचे देखें भाग्यश्री की परिवार के साथ गंगा आरती करते फोटोज...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2021 4:50 AM IST
18
लाल-पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी सलमान खान की हीरोइन, परिवार संग ऋषिकेश में की गंगा आरती

भाग्यश्री के साथ उनके पति हिमालय दासानी, बेटा अभिमन्यू दासानी और बेटी अवंतिका दासानी भी साथ थे। सभी की गंगा आरती करते फोटोज सामने आई है। आपको बता दें कि हाल ही में आई फिल्म थलाइवी में भाग्यश्री नजर आई थी।

28

गंगा घाट पर पति हिमालय दासानी के साथ गंगा आरती करती भाग्यश्री। इस दौरान उनके साथ बेटी अवंतिका और बेटा अभिमन्यू भी थे। पूरा परिवार इस दौरान बेहद खुश नजर आया। 

38

भाग्यश्री ने परिवार और पंडितों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना किया। इस दौरान भाग्यश्री की बेटी अवंतिका भी साड़ी पहन बेहद खूबसूरत नजर आई। 

48

भाग्यश्री ने फैमिली के साथ गंगा घाट पर हवन भी किया। उनके साथ इस मौके पर ढेर सारे पंडित और अन्य लोग में मौजूद थे। हवन-पूजन करने के बाद सभी ने फोटोज भी क्लिक करवाए। 

58

गंगा आरती और हवन करने के बाद भाग्यश्री ने परिवार के साथ पोज भी दिए। इतना ही नहीं उन्होंने ऋषिकेश की सैर भी की और अन्य मंदिरों में दर्शन भी किए।

68

आपको बता दें कि अयोध्या में होने वाली रामलीला में भाग्यश्री सीता का रोल अदा कर रही हैं। उनकी सीता वाले गेटअप में कई वायरल हो रही है। 

78

सीता के रोल में भाग्यश्री एकदम फिट बैठ रही हैं। सामने आई फोटो में भाग्यश्री भारी-भरकम ज्वैलरी में नजर आ रही हैं। उन्होंने लाल रंग का लहंगा भी कैरी कर रखा है।

88

उन्होंने इस दौरान अयोध्या में अन्य मंदिरों में भगवान के दर्शन किए और वे भक्ति में लीन नजर आई। इस दौरान भी उनके पति हिमायल दासानी उनके साथ थे।

 

ये भी पढ़े- अगर ऐसा नहीं होता तो ऐश्वर्या राय की जगह ये होती बच्चन बहू, लेकिन धरी की धरी रह गई ख्वाहिश

ये भी पढ़े- बॉलीवुड एक्ट्रेस ने टॉपलेस होकर बालकनी में दिखाया 'प्यार', बेशर्मी की हद देख यूजर ने कहा- आपको शर्म आनी चाहिए

ये भी पढ़े- करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स

ये भी पढ़े- पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक

ये भी पढ़े- सेहत दुरुस्त रखने 2 चीजों से अमिताभ बच्चन रहते हैं दूर,भूलकर भी नहीं करते ये काम, यूं होती है दिन की शुरुआत

ये भी पढ़े- ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos